नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने वेलेंटाइन डे के मौके युवा यूजर्स को ध्यान में रखते हुए स्पेशल डेटा एवं एसएमएस के कई ऑफर पेश किए हैं। अधिक डेटा और एसएमएस कंपनी के मुताबिक 13 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान एसटीवी70 से अधिक के सभी डेटा पैक्स पर उपभोक्ताओं को 10 फीसदी अधिक डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा महज चार रूपए में एक दिन के लिए 20 एमबी डेटा देने का ऑफर भी शुरू किया गया है। वेलेंटाइन डे ऑफर्स: मोबाइल से लेकर सिनेमा टिकट तक पर है डिस्काउंट ये है ऑफर कंपनी के निदेशक (कंज्यूमर मोबिलिटी) आर के मित्तल ने कहा कि युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष वेलेंटाइन डे को ब्लैकआउट डे से बाहर रखा गया है। इस अवसर पर कंपनी ने कई आकर्षक एसएमएस ऑफर भी पेश किए हैं । इसके तहत किसी भी नेटवर्क पर 12 रूपए में 130 एसएमएस, 31 रूपए में 385 एसएमएस तथा 52 रूपए में 860 एसएमएस मिलेंगे।