अगर BSNL के 299 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 20Mbps की स्पीड से 50GB इंटरनेट डेटा मिलेगा, जो लिमिट खत्म होने के बाद 1Mbps की स्पीड से यूजर्स को डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉलिंग फ्री मिलेगी। वहीं ISD कॉलिंग के लिए 1.2 रुपये पर यूनिट की दर से चुकाना पड़ेगा। ये प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान 6 महीनों के लिए वैलिड होगा। इसके बाद यूजर्स को 2GB CUL में माइग्रेट कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह होगी। इसमें 8Mbps की स्पीड से रोज 2GB डेटा दिया जाएगा। बता दें कि नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए यूजर्स से सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 500 रुपये चार्ज करने होंगे।
BSNL के 491 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 20Mbps की स्पीड से 120GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इसकी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इसमें भी 299 रुपये वाले प्लान की तरह यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉलिंग फ्री मिलेगी। वहीं ISD कॉलिंग के लिए 1.2 रुपये पर यूनिट की दर से चुकाना पड़ेगा। साथ ही 6 महीनों बाद ग्राहकों को 3GB CUL प्लान में माइग्रेट कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 499 रुपये है। इसमें 8Mbps की स्पीड से हर दिन 3GB डेटा दिया जाएगा।