ऐप वर्ल्ड

BSNL के दो नए प्लान लॉन्च, 84 दिनों की वैधता के साथ हर दिन मिलेगा 10GB 4G डाटा

BSNL ने दो नया प्रीपेड प्लान किया पेश
96 रुपये और 236 रुपये प्लान में मिलेगा हर दिन 10GB डाटा

Aug 27, 2019 / 02:43 pm

Pratima Tripathi

bsnl

नई दिल्ली: BSNL ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो 96 रुपये और 236 रुपये के हैं। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 10 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इस दोनों ही प्लान की वैधता 28 दिनों और 84 दिनों की है। इन दोनों प्लान्स का लाभ वो यूजर्स उठा सकते हैं, जहां कंपनी अपनी 4G सेवा दे रही है। बता दें कि BSNL 4G सेवा फिलहाल महाराष्ट्र के अकोला, भंडारा, बीड, जालना, उस्मानाबाद और आस-पास के कई इलाकों में ही दी जा रही है।

96 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें हर दिन 10GB 4G डेटा यानी कुल 280 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 236 रुपये वाले पैक में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी और प्रतिदिन 10GB 4G डेटा यानी कुल 840 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इन दोनों प्लान्स के साथ आपको कोई अन्य सुविधा (जैसे- कॉलिंग व मैसेज ) नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें

कल Oppo Reno 2 सबसे पहले भारत में होगा लॉन्च, 20x जूम कैपेसिटी के साथ होगा 4 रियर कैमरा

इसके अलावा BSNL ने अपने 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा, जिसका फायदा मुंबई और दिल्ली के यूजर्स को भी मिलेगा। साथ ही 375GB लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा और 100 मैसेज का हर रोज लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 75 दिनों की है। डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 40Kbps हो जाएगी। इसमें पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) सर्विस भी मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / BSNL के दो नए प्लान लॉन्च, 84 दिनों की वैधता के साथ हर दिन मिलेगा 10GB 4G डाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.