ऐप वर्ल्ड

कम RAM वाला स्मार्टफोन भी Fast करेगा काम, आज ही डाउनलोड करें ये ऐप्स

आज इस खबर में हम आपको स्मार्टफोन की स्पीड को फास्ट करने के लिए कुछ ऐप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें डाउनलोड करने के बाद आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
 

Sep 28, 2018 / 12:52 pm

Vineet Singh

कम RAM वाला स्मार्टफोन भी Fast करेगा काम, आज ही डाउनलोड करें ये ऐप्स

नई दिल्ली: अक्सर स्मार्टफोन में हैंग होने की समस्या हो जाती है। लोगों को ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन में कम रैम की वजह से ये समस्या हो जाता है लेकिन आपको बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं है। दरअसल कुछ अन्य कारणों की वजह से भी आपका स्मार्टफोन हैंग होने लगता है जिससे आपको काफी दिक्कत होती है। आज इस खबर में हम आपको स्मार्टफोन की स्पीड को फास्ट करने के लिए कुछ ऐप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें डाउनलोड करने के बाद आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
चंद मिनटों में मिलेगा लाखों का लोन, केंद्र सरकार ने लॉन्च किया “जनधन दर्शक ऐप”

डुप्लीकेट फ़ाइल फिक्सर

कई बार आपके स्मार्टफोन में डुप्लीकेट फाइल्स बन जाती हैं जिनकी वजह से आपका स्मर्टफ़ोन बेहद ही स्लो काम करने लगता है और आपको दिक्कत होने लगती है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डुप्लीकेट फ़ाइल फिक्सर ऐप आपके स्मार्टफोन से इन फाइल्स को रिमूव कर देता है। ये फाइल्स आपके स्मार्टफोन में काफी जगह घेरती हैं ऐसे में स्मार्टफोन से रिमूव हो जाने के बाद आपका फोन पहले की तरह हो जाता है और आप आराम से इसपर काम कर सकते हैं।
Instagram में अब मैसेज के साथ डायरेक्ट सेंड कर सकेंगे GIFs

इस बड़ी वजह से Facebook ने खरीदा था Whatsapp, बिना कुछ किए होती है करोड़ों में कमाई

बूस्टर

बूस्टर ऐप आपके स्मार्टफोन के लिए काफी मददगार साबित होता है, ये ऐप आपके स्मार्टफोन में मौजूद हर तरह की जनक फाइल्स को रिमूव कर देता है जिससे आपका स्लो हो चुका स्मार्टफोन पहले की तरह काम करने लगता है और आप आसनी से इसपर इंटरनेट सर्फिंग और गेम भी खेल सकते हैं। यह ऐप आपके स्मार्टफोन के लिए काफी जरूरी है।
बस 1 मिनट में जानें आपका Whatsapp प्रोफाइल फोटो कौन देख रहा, ऐसे लगाएं पता

Hindi News / Gadgets / Apps / कम RAM वाला स्मार्टफोन भी Fast करेगा काम, आज ही डाउनलोड करें ये ऐप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.