ऐप वर्ल्ड

ऑटो चालक का ‘कमाल’, दो राइड को दो अलग एप्स पर एक समय में किया एक्सेप्ट

एक्स (पूर्व में ट्विटर) (X) पर एक यूजर्स ने दो अलग-अलग फोन पर दो अलग-अलग राइड-हेलिंग ऐप्स के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिसमें बेंगलुरु के एक ऑटो चालक ने एक ही समय में अलग-अलग स्थानों के लिए दो अलग-अलग सवारी स्वीकार की।

Aug 09, 2023 / 03:13 pm

जमील खान

Auto Driver

एक्स (पूर्व में ट्विटर) (X) पर एक यूजर्स ने दो अलग-अलग फोन पर दो अलग-अलग राइड-हेलिंग ऐप्स के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिसमें बेंगलुरु के एक ऑटो चालक ने एक ही समय में अलग-अलग स्थानों के लिए दो अलग-अलग सवारी स्वीकार की। यूजर्स ने अपने ट्वीट को कैप्शन दिया, 2 अलग-अलग स्थान, 2 अलग-अलग ऐप, 2 अलग-अलग फोन, एक ही ऑटो, एक ही ड्राइवर।

स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि नाम और गाड़ी नंबर दोनों ऐप में समान थे। एक सवारी दो मिनट की दूरी पर थी, जबकि दूसरी चार मिनट की दूरी पर थी, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। राइड एक्सेप्ट करने वाले ऑटो चालक का नाम ‘दशरथ’ था। यूजर ने आगे की पोस्ट में लिखा, ‘दशरथ को वेतन वृद्धि की जरूरत है।’

पिछले हफ्ते, बेंगलुरु के एक निवासी ने ट्विटर (अब एक्स) पर राइड-हेलिंग ऐप रैपिडो का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था, जिसमें केवल 45 मिनट की ऑटो-रिक्शा की सवारी के लिए 225 मिनट का इंतजार दिखाया गया था। यूजर्स ने ट्वीट किया, रैपिडो प्रतीक्षा समय हाथ से बाहर जा रहा है। 45 मिनट की यात्रा के लिए 3.7 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना होगा।’

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Apps / ऑटो चालक का ‘कमाल’, दो राइड को दो अलग एप्स पर एक समय में किया एक्सेप्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.