प्रोडक्ट की पैकेजिंग और क्वालिटी जांचे सम्मानित व्यवसाय अपनी प्रोडक्ट की क्वालिटी और पैकेजिंग पर ख़ासा ध्यान रखते हैं। अगर आपका प्रोडक्ट किसी भी तरह से बेकार पैकिंग के साथ रीसीव हुआ हो तो समझ जाएं कि आपको डुप्लीकेट प्रोडक्ट डिलिवर किया गया है। वहीं, प्रोडक्ट की क्वालिटी से भी आप पता लगा सकते हैं कि आपको डिलिवर किया गया सामान फेक है या ओरिजनल
प्रोडक्ट के रिव्यू की करें जांच ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी रिटेलर से सामान ले रहे हैं वो जाना-माना रिटेलर है या नहीं। अगर वो कोेई नया रिटेलर हो तो सामान न खरीदें। साथ ही किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसका रिव्यू जरूर चेक कर लें जिससे आपको उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी मिल जाएगी।
प्रोडक्ट के बारकोड की करें जांच किसी भी प्रोडक्ट पर दिए गए बारकोड के नंबर से उस प्रोडक्ट की पहचान की जा सकती है। बस आपको बारकोड पर दिए गए नंबर को गूगल पर चेक करना है। इससे आपको उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही प्रोडक्ट पर उसके बनाए गए शहर या देश का नाम लिखा होता है। अगर आपके प्रोडक्ट पर वह नाम नहीं है तो समझ लें कि प्रोडक्ट फेक है।