ऐप वर्ल्ड

WhatsApp पर भारी पड़ेगा रामदेव का मैसेजिंग App, यहां जाने कैसे

योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि ने सिम के बाद अब मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम Kimbho रखा गया है।

May 31, 2018 / 09:51 am

Pratima Tripathi

WhatsApp पर भारी पड़ेगा रामदेव का मैसेजिंग App, यहां जाने कैसे

नई दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि ने सिम के बाद अब मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम Kimbho रखा गया है। इस ऐप की टैगलाइन ‘अब भारत बोलेगा’ दी गई है। इसके बाद इसका सीधा मुकाबला WhatsApp के साथ देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

अब दूध-दही घर पहुंचाएगा Amazon, सुबह 6 से रात 12 बजे तक कर सकेंगे आर्डर

इसकी जानकारी साझा करते हुए पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट किया है। उन्हेंने ट्वीट में लिखा है “सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद बाबा रामदेव ने नई मैसेजिंग ऐप किंभो लॉन्च किया है, जो Whatsapp को सीधी टक्कर देगा।” इसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Alcatel 3V भारत में लॉन्च, बेहतरीन फीचर के साथ मिल रहा 2000 का कैशबैक

बता दें कि WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है और दुनियाभर में व्हॉट्सएप के करीब 1.5 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, क्योंकि ये अपने यूजर्स को फ्री वीडियो कॉल, वॉयस कॉल, पेमेंट फीचर समेत कई बेहतरीन फीचर दे रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में और कई बेहतरीन फीचर पेश किए जाएंगे। ऐसे में Kimbho कितना यूजर्स के दिलों में जगह बना पाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ें

ट्विटर पर आया सेव करने का नया फीचर, यूजर्स को रखेगा अपडेट

गौरतलब है कि इस सिम को पतंजलि और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने साझेदारी के साथ बाजार में उतारा है। इसमें ग्राहकों को 144 रुपये,792 रुपये और 1584 रुपये वाले प्लान दिए जा रहे हैं। सबसे पहले बात करें 144 रुपये वाले प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 30 दिनों की वैधता मिलेगी और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और रोमिंग कॉस, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 2 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। वहीं 792 रुपये वाले प्लान की वैधता 180 दिनों की है, जबकि 1584 रुपये वाले प्लान की वैधता एक साल की है।
 

Hindi News / Gadgets / Apps / WhatsApp पर भारी पड़ेगा रामदेव का मैसेजिंग App, यहां जाने कैसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.