15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैक हुआ बाबा रामदेव का ‘Kimbho’ App! हैकर ने पढ़े यूजर्स के सारे मेसेज

किंभो नामक यह ऐप कभी हैंग होने को लेकर तो कभी प्लेस्टोर से कुछ घंटो के लिए हटाए जाने को लेकर सुर्खियों में है। जिसके बाद इसके हैक होने की ख़बर सामने आई है।

2 min read
Google source verification
kimbho

हैक हुआ बाबा रामदेव का 'Kimbho' App! हैकर ने पढ़े यूजर्स के सारे मेसेज

नई दिल्ली: बाबा रामदेव ने मंगलवार को स्वदेशी समृद्धि सिम लॉन्च किया था जिसके साथ ही उन्होंने दूरसंचार क्षेत्र में कदम रख दिया है। रामदेव के इस सिम की ख़बर इतनी सुरखियां नहीं बटोर सकी जितनी बुधवार को लॉन्च हुई किंभो ऐप ने बटोरी ली हैं। किंभो नामक यह ऐप कभी हैंग होने को लेकर तो कभी प्लेस्टोर से कुछ घंटो के लिए हटाए जाने को लेकर सुर्खियों में है। जिसके बाद इसके हैक होने की ख़बर सामने आई है। फ्रेंच के एक हैकर की माने तो उसने यह दावा किया है कि वह किंभो ऐप यूजर्स के सारे मेसेज पढ़ सकता है।

यह भी पढ़े: Xiaomi का Smartphone Mi 8 इन खास फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

इलिट एंडरसन नाम के इस हैकर ने अपने ट्विदर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उसने किंभो ऐप के सिक्यॉरिटी का मजाक उड़ाया है जिसके साथ ही इस ऐप के सिक्यॉरिटी पर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ उसने यूजर्स को यह ऐप इस्तेमाल करने से मना कर दिया है।

इस ऐप के हैक होने के ख़बर के बाद किंभो ऐप ने ट्वीट कर बताया, 'हमें किंभो ऐप पर ज्यादा ट्रैफिक मिल रहा है। हम सर्वर को अपग्रेड करने की प्रक्रिया में हैं। असुविधा के लिए खेद है। हमारे साथ बने रहें।'

इससे पहले इस ऐप को लेकर यह ख़बर आई थी कि उपयोगकर्ता जब इसे गूगल प्ले स्टोर पर सर्च कर रहे थे तो कुछ घंटे में ही यह ऐप प्लेस्टोर से गायब हो गया था। हालांकि रामदेव बाबा का यह नया ऐप 'किंभो'आईओएस के ऐप स्टोर पर अभी भी उपलब्ध है।
साइबरमीडिया रिसर्च ने कहा है कि किंभो ऐप के केवल स्वदेशी होने से ही ये व्हाट्सऐप के प्रभुत्व को आसानी से खत्म नहीं कर सकता। वहीं अभी तक इस ऐप कोे केवल 5 हजार लोगो ने ही डाउनलोड किया है जिसके बाद यूजर्स ने इस ऐप में कई सारी परेशानियों का जिक्र किया है।