scriptAmazon पर Apple Fest Sale शुरू, 17,901 तक का मिलेगा डिस्काउंट | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Amazon पर Apple Fest Sale शुरू, 17,901 तक का मिलेगा डिस्काउंट

Amazon पर Apple Fest Sale का आयोजन।
Apple वॉच सीरीज 3 पर मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट।
iPhone X पर मिलेगा 17,901 रुपये का डिस्काउंट।

Mar 22, 2019 / 02:50 pm

Pratima Tripathi

iphone x
1/5

अगर iPhone X को खरीदना चाहते हैं तो सेल में डिस्काउंट के बाद 73,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 91,900 रुपये है।

iPhone XS
2/5

इतना ही नहीं iPhone XS Max, iPhone XS, iPhone 8 Plus, iPhone 8 और iPhone 7 पर नो-कॉस्ट EMI पेमेंट का भी ऑप्शन दिया गया है।

ipad
3/5

इस सेल में iPad को 28,000 रुपये की जगह 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

macbook
4/5

Apple के मैकबुक लैपटॉप्स को 15,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

Apple watch
5/5

अमेजन पर आयोजित सेल में Apple वॉच सीरीज 3 को 23,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी कीमत 28,900 रुपये है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Apps / Amazon पर Apple Fest Sale शुरू, 17,901 तक का मिलेगा डिस्काउंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.