WhatsApp के बदले जबरदस्त फीचर्स देख खुशी से उछल पड़े यूजर्स
अभी अमेजन कंपनी ने प्राइम लाइट की कीमत 999 रुपये रखी है। इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस तो मिलेगा लेकिन अमेजन म्यूजिक, अमेजन गेमिंग और प्राइम रीडिंग का एक्सेस नहीं मिलेगा। इस प्लान के तहत दो दिन की डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। आप अमेजन प्राइम की रेगुलर मेंबरशिप के अलावा लाइट का भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। अमेजन प्राइम के रेगुलर वार्षिक प्लान की कीमत 1,499 रुपये है।
अमेजन ने 2021 में अपने प्लान को 50 फीसदी तक महंगा किया था जिसके बाद 999 रुपये वाले वार्षिक प्लान की कीमत 1,499 रुपये हो गई है। इसके अलावा कंपनी के पास मासिक प्लान भी हैं जिनकी कीमतों में भी इजाफा हुआ था। 129 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का हो गया है, जबकि 329 रुपये का तीन महीने वाला प्लान अब 459 रुपये का हो गया है।
Twitter के मालिक Elon Musk को लगा 2000 करोड़ का झटका, जानें क्या है वजह…!
दोनों प्लान में अंतर
Amazon Prime में जहां एक दिन या ऑर्डर वाले दिन की डिलीवरी मिलती है, वहीं अमेजन प्राइम लाइट में दो दिन में डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। अमेजन प्राइम लाइट में भी अमेजन प्राइम वीडियो देखने का अनलिमिटेड मौका मिलेगा, हालांकि इसमें विज्ञापन देखने को मिलेंगे और क्वॉलिटी एचडी होगी। इसकी मेंबरशिप को दो अलग अलग डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा अमेजन प्राइम लाइट में Amazon Prime Music का एक्सेस नहीं मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई, फ्री-ईबुक्स और प्राइम गेमिंग की सुविधा भी नहीं मिलेगी।