ऐप वर्ल्ड

Amazon Great Indian Sale 2020, स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

19 जनवरी से Amazon Great Indian Sale 2020 होगी शुरू
स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
833 रुपये प्रति महा की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन्स और SBI कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट

Jan 11, 2020 / 12:23 pm

Pratima Tripathi

Amazon Great Indian Sale 2020

नई दिल्ली: Amazon पर इस साल के पहले ग्रेट इंडियन सेल 2020 का आयोजन किया गया है जो 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान OnePlus, Samsung, Xiaomi, Apple, Vivo और Oppo रियलमी, एलजी जैसे बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन पर 40 फीसदी तक की छूट, 833 रुपये प्रति महा की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन्स और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत 12 घंटे पहले यानी 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में मिलने वाले ऑफर्स

Amazon Great Indian Sale 2020 में Redmi Note 8 Pro पर डिस्काउंट, OnePlus 7T पर एक्सचेंज डिस्काउंट और 12 महीने तक बिना ब्याज वाला EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा SamsungGalaxy M30 और Vivo U20 को तम कीमत के साथ बेचा जाएगा। Amazon Sale में मोबाइल ऐक्सेसरीज को 69 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। साथ ही HP, JBL, Bose और Sony जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट दी जाएगी। अमेजन ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि Echo रेंज, FireTV Stick और Kindle ई-रीडर्स पर भी सेल के दौरान 45 प्रतिशत तक डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा।

Amazon Echo Input स्मार्ट स्पीकर भारत में 4,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसे 5,999 रुपये की कीमत में पेश किया दया था। Amazon Echo Input में 4,800mAh बैटरी दी है। इसमें बैटरी लाइफ को देखने के लिए 4 LEDs दी गई हैं। इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। Amazon Echo Input ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे एक ब्लूटुथ स्पीकर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि ग्रेट इंडियन सेल ग्राहकों को भारत के कारीगरों, महिला उद्यमियों और एमएसएमई द्वारा पेश की गई विशाल प्रोडक्ट रेंज में से खरीदारी का मौका प्रदान करेगी। इतना ही नहीं स्टार्ट-अप और उभरते हुए ब्रांड बड़ी संख्या में क्रिएटिव गिफ्टिंग प्रोडक्ट, खास गैजेट और हर दिन के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस पेश करेंगे।

Hindi News / Gadgets / Apps / Amazon Great Indian Sale 2020, स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.