ऐप वर्ल्ड

फेसबुक-जीमेल के बाद अब स्नैपचैट में आई परेशानी

दुनिया के प्रमुख सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट को भी बुधवार शाम परेशानी का सामना करना पड़ा और इसकी सेवाएं काफी देर तक के लिए बंद हो गईं। यूजर्स कुछ देर तक पोस्ट या संदेश नहीं भेज पाए।

After Facebook, WhatsApp, Instagram, Gmail, now Snapchat down for a while

नई दिल्ली। इस महीने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के सामने बड़ी समस्याएं आ रही हैं। पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप के बाद जीमेल यूजर्स को इसकी सेवाएं ना मिलने से परेशानी हुई। तो बुधवार शाम को मशहूर सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट वैश्विक स्तर पर बंद हो गया। इस दौरान तमाम यूजर्स स्टोरी अपडेट पोस्ट करने या मैसेज भेजने में नाकाम रहे।
इस संबंध में स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप ने ट्वीट किया, “हम जानते हैं कि कुछ स्नैपचैटर्स को अभी ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है- रुकिए, हम इसे देख रहे हैं!” एक ऐप आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने बुधवार शाम को स्नैपचैट के साथ आई परेशानी की सूचना दी।
https://twitter.com/snapchatsupport/status/1448254521914937349?ref_src=twsrc%5Etfw
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक जहां 41 फीसदी लोगों को स्नैपचैट ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, 27 प्रतिशत प्रभावित लोगों को फोटो और वीडियो शेयर करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा।
काफी देर तक जूझने के बाद स्नैपचैट यूजर्स ने भी ट्विटर पर अपनी परेशानी बताई। एक यूजर ने पोस्ट किया, “हर कोई ट्विटर पर यह देखने के लिए दौड़ रहा है कि क्या यह केवल उनका स्नैपचैट बगिंग ही तो नहीं है।”
https://twitter.com/hashtag/Snapchatdown?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि आपको बता दें कि अब ये दिक्कत सुलझा ली गई है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने पोस्ट शेयर करते हुए दी है। कंपनी ने लिखा, “समस्या सही कर दी गई है! अगर आपको अब भी परेशानी हो रही है, तो कृपया हमें बताएं। हैप्पी स्नैपिंग!”
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, एक बड़े पैमाने पर आउटेज ने फेसबुक ऐप के पूरे परिवार को कई घंटों के लिए बंद कर दिया। इससे लाखों यूजर्स पर एक व्यापक असर पड़ा। कुछ समय पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। काफी घंटों तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया था। हालांकि अगले दिन सब सही हो गया था। अब ऐसी ही परेशानी से बुधवार की शाम स्नैपचैट यूजर्स को भी दो चार होना पड़ा।

Hindi News / Gadgets / Apps / फेसबुक-जीमेल के बाद अब स्नैपचैट में आई परेशानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.