गूगल मैप्स एक पॉपुलर एप्स में से एक है। ट्रैवलिंग के दौरान यह एप काफी काम आती है। बता दें कि गूगल मैप्स दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का ही एक हिस्सा है। गूगल मैप्स की मदद से आप बिना रास्ता भटके एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं। अगर आप किसी अनजान जब जाते हैं और वहां रास्ता भटक जाते हैं तो गूगल मैप्स की सहायता से आप आसानी से रास्ता खोज सकते हैं। साथ ही इसमें आप किसी मैप का एक सेक्शन भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपनी बाइक या कार में इसे जीपीएस की तरह भी यूज कर सकते हैं।
आजकल डिजिलटल ट्रांजेक्शन का चलन बढ़ गया है। ऐसे में लोग यूपीआई से पेमेंट करते हैं। भीम एप के जरिए भी आप आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें QR स्कैन कर पेमेंट करने का भी विकल्प है। QR स्कैन का उपयोग करने के लिए आपको तुरंत भुगतान का आप्शन मिलेगा। इसके अलावा इस एप से किए गए लेन देन की हिस्ट्री भी आपके मोबाइल में सेव रहती है। इसके साथ ही इस एप में अकाउंट और IFS कोड को यूज कर पैसे भेजने की भी सुविधा दी गई है। इस एप के जरिए आप अपना मोबाइल, टीवी भी रिजार्च कर सकते हैं।
ट्रू कॉलर भी एक पॉपुलर एप है। इसमें अनजान नंबर से आ रहे कॉल का पता चल जाता है कि आपको कौन कॉल कर रहा है। इस एप के जरिए आप ये भी पता लगा सकते हैं कि कॉल करने वाला परिचित है या अपरचित। इस एप की सहायता से आप फ्रॉड कॉल से बच सकते हैं।
वैसे तो आजकल जो स्मार्टफोन आ रहे हैं उनमेें कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प मौजूद होता है। लेकिन यदि आपके फोन में कॉल रिकॉर्डर पहले से इनबिल्ट नहीं है तो आप इस कॉल रिकॉर्डर एप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप किसी भी कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह कॉल रिकॉर्डिंग आपके फोन में सेव हो जाती है। जरूरत पड़ने पर यह आपके काम आ सकती है।
आजकल स्मार्टफोन में लोग अपना निजी डाटा भी रखते हैं। डीजी लॉकर एप के जरिए आप अपने जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एक जगह संग्रह कर सुरक्षित रख सकते हैं। इस एप का इस्तेमाल कर कभी भी अपने डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड भी किए जा सकते हैं। यह एप भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसमें आप अपने डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर इस एप में स्टोर कर सकते हैं।