विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि भारत में दो नए कोरोना वेरिएंट पाए गए हैं। इन दोनों वेरिएंट को ‘डेल्टा’ और ‘काप्पा’ के रूप में संदर्भित किया गया है। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्रीक वर्णमाला के अक्षरों का उपयोग करते हुए कोरोना के इन दोनों वेरिएंट के लिए नए लेबल की घोषणा की और साथ ही चिंता भी जाहिर की।
कोरोना का ‘इंडियन वेरिएंट’ शब्द इस्तेमाल करने पर केंद्र सरकार सख्त, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हटाने के निर्देश
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि लेबल मौजूदा वैज्ञानिक नामों को प्रतिस्थापित नहीं करते हैं, जो महत्वपूर्ण वैज्ञानिक जानकारी देते हैं और अनुसंधान में उपयोग किए जाते रहेंगे। WHO में COVID-19 के तकनीकी नेतृत्व डॉ मारिया वान केरखोव ने कहा कि किसी भी देश को कोविड वेरिएंट का पता लगाने और रिपोर्ट करने के लिए कलंकित नहीं किया जाना चाहिए।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि B .1.617.2 स्ट्रेन या डेल्टा और बी.1.617.1 स्ट्रेन या काप्पा दोनों का पहली बार भारत में अक्टूबर 2020 में पता चला था। दूसरी लहर में भारत नए वेरिएंट के मामलों का अनुपात बढ़ता जा रहा है।