Tayyip Erdogan के बयान पर सऊदी अरब बौखलाया, तुर्की की हर चीज का बहिष्कार करने को कहा मैकइनैनी ने ट्वीट कर कहा कि उनका रोजाना कोरोना टेस्ट किया जा रहा था। गुरुवार को परीक्षण में वे निगेटिव रही थीं, मगर सेामवार सुबह वे कोविड-19 संक्रमित पाई गईं। मैकइनैनी ने बताया कि अभी तक उनमें कोई लक्षण नहीं था। उन्होंने कहा कि वाइट हाउस मेडिकल यूनिट ने अभी तक किसी संवाददाता, प्रोड्यूसर या सदस्य को संपर्क करने के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया है।
गौरतलब है कि ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। गुरुवार को मैकइनैनी जब प्रेस वार्ता कर रहीं थी तब उन्हें हॉप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं थी।
अस्पताल से वाइट हाउस में शिफ्ट हुए Donald Trump, कहा-जीवन पर कोरोना को हावी न होने दें उस समय उन्होंने प्रेस मीट में मास्क नहीं लगाया था। राष्ट्रपति और प्रथम महिला की करीब सहयोगी हिक्स बीते सप्ताह कोविड-19 संक्रमित होने वाली वाइट हाउस की पहली अधिकारी हैं। उनके बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए।