विश्‍व की अन्‍य खबरें

वेनेजुएला ने दी चेतावनी, कहा-अगर अमरीकी सेना ने घुसपैठ की तो बचकर नहीं जा पाएगी

सोशलिस्ट पार्टी के नेता डिओस्डाडो काबेलो ने दिया बयान
वेनेजुएला का आरोप है कि देश के हवाई क्षेत्र में तीसरी बार अमरीकी जासूसी विमान देखा गया

Jul 28, 2019 / 04:42 pm

Mohit Saxena

काराकास। वेनेजुएला अमरीका के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। सोशलिस्ट पार्टी के नेता डिओस्डाडो काबेलो ने शनिवार को धमकी देते हुए कहा कि अमरीकी नौसेना ने अगर वेनेजुएला में घुसपैठ की तो वे वापस नहीं जा पाएगी।
भारत की ईरान से अपील, तीन भारतीय क्रू मेंबर को जल्द रिहा किया जाए

 

बयान देकर सख्त आपत्ति जताई

गौरतलब है कि वेनेजुएला की सशस्त्र सेना का आरोप है कि इस शनिवार को देश के हवाई क्षेत्र में तीसरी बार अमरीकी जासूसी विमान देखा गया है। सरकार की तरफ सोशलिस्ट नेता ने बयान देकर सख्त आपत्ति जताई है। सैन्य बल द्वारा जारी नोट में लिखा था कि एक बार फिर अमरीका के जासूसी विमान देश के उड़ान सूचना क्षेत्र (एफआईआर) में प्रवेश कर रहे हैं जो विमानन सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन कर रहे हैं।

ब्रिटेन: प्रीति पटेल के फेसबुक को ट्रोल करने का आरोप, 22 महीने की जेल

काबेलो ने काराकास में आयोजित हो रही 25 वे साओ पाउलो फोरम के भाग लेने के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि संभव है कि अमरीकी नौसेना वेनेजुएला में प्रवेश करें, लेकिन इन्हें इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि वेनेजुएला आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अमरीका यहां पर राजनीति हस्तक्षेप कर रहा है। सत्ताधारी पार्टी को अमरीका हटाना चाहता है। वह यहां पर विपक्ष को समर्थन कर रहा है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Miscellenous World / वेनेजुएला ने दी चेतावनी, कहा-अगर अमरीकी सेना ने घुसपैठ की तो बचकर नहीं जा पाएगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.