आर्म्स ट्रेड संधि से बाहर निकलेगा अमरीका, NRA मीटिंग में राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान
अमरीका की धमकी
अवैध नागरिकों के मामले पर अमरीका ने सख्ती बरतने का फैसला किया है। कई बार अमरीका पाकिस्तान को इस बात की सांकेतिक चेतावनी दे चुका था लेकिन इस बात अमरीका कोई समझौता करने के मूड में नहीं है। जानकारों की मानें तो इस बार अमरीका पाकिस्तान को बड़ा सबक सिखा सकता है। ताजा मामला वीजा अवधि खत्म होने के बाद अमरीका में बने रहने का है। ऐसे नागरिकों को पाकिस्तान ने वापस लेने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद अमरीका भड़क गया है।अमरीका ने पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक लगाने की धमके देते हुए कहा कि वह पुराने जारी किए वीजा को रद्द भी कर सकता है।
बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लेने चीन पहुंचे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ा मजाक
पाकिस्तान को बड़ा झटकाबताया जा रहा कि अमरीका की यह चेतावनी पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। पाकिस्तान उन देशों में शामिल है, जिन पर अवैध नागरिकता संबंधी कानून लागू होता है। अमरीकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को कहा कि अगर पाकिस्तान ने उसके चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया तो उसके वरिष्ठ अधिकारियों सेके वीजा रोक दिए जाएंगे। हालांकि अमरीकी विदेश विभाग के मुताबिक यह दोनों देशों की सरकारों के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है और उम्मीद लगाई जा रही कि दोनों देश इसे मिलकर सुलझा लेंगे। जानकारों का कहना है कि इससे पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा होंगी। अगर पाकिस्तान अपने रुख पर कायम रहता है तो ऐसे हालात भी पैदा हो सकते हैं कि पाक नागरिकों को अमरीकी सीमा में घुसने की भी इजाजत देने से अमरीका इनकार कर दे।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..