scriptUS Election : मतगणना जारी, ट्रंप और बिडेन में कांटे की टक्कर | US Election: Final counting, Trump and Biden in a final round of counting | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

US Election : मतगणना जारी, ट्रंप और बिडेन में कांटे की टक्कर

 

ट्रंप और बाइडेन की बीच मुकाबला रोमांचक दौर में ।
अहम राज्यों से रूझान आने का सिलसिला जारी।

Nov 04, 2020 / 07:52 am

Dhirendra

trump-biden

ट्रंप और बाइडेन की बीच मुकाबला रोमांचक दौर में ।

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र अमरीका में मतदान के बाद मतगणना का काम जारी है। इस बार अमरीकी चुनाव ( America Election ) में जमकर वोटिंग हुई है। कुछ राज्यों में मतगणना के परिणाम आ गए हैं। जबकि अहम राज्यों से अभी रूझान आने का सिलसिला जारी है। फिलहाल रिपब्लिकन प्रत्याशी व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Republican candidate and President Donald Trump Donald Trump ) और डेमोक्रैट प्रत्याशी जो बाइडेन ( Democrat candidate jo Biden ) में कांटे की टक्कर है।
https://twitter.com/hashtag/DonaldTrump?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अभी तक की जानकारी के मुताबिक अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरकंसास, ओकलाहोमा, केंटकी और इंडियाना, टेनेसी और वेस्ट वर्जीनिया में जीत हासिल कर ली है। तो दूसरी तरफ बाइडेन ने न्यू यॉर्क, मैसाचुसेट्स, केंटुकी, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, कनेक्टिकट और वरमोंट में जीत हासिल की है।
जॉर्जिया में जीते बाइडेन

फ्लोरिडा में ट्रंप और बाइडेन में कांटे की जंग जारी है। लेकिन बाइडेन ने जीत के लिहाज से बेहद अहम राज्य जॉर्जिया में बढ़त बना ली है।

Hindi News / world / Miscellenous World / US Election : मतगणना जारी, ट्रंप और बिडेन में कांटे की टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो