Coronavirus: दूसरी बार संक्रमण का शिकार हुई महिला की मौत, दुनिया में यह पहला केस
ट्रंप ने कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने के बाद पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली को संबोधित किया। मंगलवार को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बिडेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति को ‘आत्मसमर्पण’ के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा,‘बिडेन पहले ही कह चुके हैं कि वह चीन पर लगे शुल्क हटाएंगे।’ ट्रंप ने कहा कि बिडेन के बारे में एक बात साफ है और वह है-आत्मसमर्पण। वह सबके सामने आत्मसमर्पण करने में देर नहीं लगाएंगे, भले ही वह चीन हो या क्यूबा।
उन्होंने कहा, ‘इसलिए चीन और धुर वामपंथी बिडेन की जीत के लिए लालायित हैं क्योंकि वह चीन को हमारी नौकरियां सौंप देंगे और चीन का कब्जा हो जायेगा।’ ट्रंप ने कहा कि वह आगामी चार साल में अमरीका को दुनिया में विनिर्माण की महाशक्ति बनाना चाहेंगे और चीन पर निर्भरता को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।
‘अमरीका के इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार’
ट्रंप ने बिडेन को अब तक का सबसे खराब उम्मीदवार बताया है। उन्होंने कहा कि वह इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार हैं। इसे लेकर उन्होंने डेमोक्रेटिक नेता की हालिया कुछ गलतियों का उल्लेख किया। इस चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप (74) पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिडेन (77) भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।
China से तनातनी के बीच ताइवान की राष्ट्रपति Tsai Ing Wen ने भारत को कहा शुक्रिया
चुनाव को लेकर तीन नवंबर को मतदान होना है। ट्रंप का कहना है कि वे इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और आप जानते हैं कि वह क्या करते हैं? इससे मुझ पर अधिक दबाव है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इस तरह के व्यक्ति से आप चुनाव हार जाएं?’
डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को याद दिलाया कि किस तरह बिडेन अपने भाषण के बीच राष्ट्रपति पद के पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी का नाम तक भूल गए। ट्रंप ने कहा कि यह अविश्वसनीय है। यह कितनी अजीब सी बात है। इसे शर्मनाक कहेंगे। अगर वह जीतते हैं तो चरम वामपंथी देश को चलाएंगे। ट्रंप ने कहा कि वे इस बार दोबारा जीतकर वाइट हाउस में चार साल और रहेंगे।