अवर महासचिव व्लादिमीर वरोनकोव ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुईं आर्थिक मुश्किलों एवं व्यावधान का फायदा ये जालसाज उठा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “वैश्विक महामारी के दौरान इंटरनेट उपयोग और साइबर अपराध में हुई वृद्धि इस समस्या को और बढ़ावा देता है।” उन्होंने बताया कि हफ्ते भर से चली बैठक में 134 देशों, 88 नागरिक समाज एवं निजी क्षेत्र के संगठनों, 47 अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संगठनों और 40 संयुक्त राष्ट्र निकायों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे।
वोरोनकोव ने कहा कि दुनिभाभर में फैेले आतंकवाद, तस्करी, वसूली और अपहरण जैसी घटनाएं चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्वास्थ्य आपदा और मानव संकट से निपटने को लेकर पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि वे आतंकवाद के खतरे को भी न भूलें।