यह भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर श्रीलंका ने भारत से आनेवाले यात्रियों पर लगाई पाबंदी
त्रासदी अभिशाप बन सकती है संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने भारत को 20 लाख फेसशील्ड और दो लाख मास्क सहित अहम जीवनरक्षक सामान की अतिरिक्त की आपूर्ति की है। एजेंसी की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत की भयानक स्थिति ने हम सभी के लिए चेतावनी की घंटी बजा दी है।’ उन्होंने कहा कि जबतक दुनिया भारत की मदद के लिए कदम नहीं उठाती है, तब तक पूरी दुनिया के लिए यह त्रासदी अभिशाप बन सकती है। इस बीच, भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। गुरुवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ 3,980 लोगों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण के कुल मामले 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 तक पहुंच गई।