विश्‍व की अन्‍य खबरें

संयुक्त राष्ट्र ने दिया आश्वासन, एचआईवी की रोकथाम में पाकिस्तान को मिलेगी हर संभव मदद

पाक में एचआईवी के 600 से अधिक मामलों की पहचान की गई है
बीते दिनों एक सनकी डॉक्टर ने गलत सिरिंज लगाकर फैलाई थी महामारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन परीक्षण के साथ इसकी रोकथाम के लिए आया आगे

Jun 07, 2019 / 01:40 pm

Mohit Saxena

संयुक्त राष्ट्र ने दिया आश्वासन, एचआईवी की रोकथाम को लेकर पाकिस्तान की हर संभव करेंगे मदद

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को आश्वासन दिया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय हालिया एचआईवी के प्रकोप के स्रोत का पता लगाने में मदद करेगा। स्थानीय अधिकारियों के साथ इस पर अंकुश लगाने के लिए भी वह काम करेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों की एक टीम सिंध में एचआईवी फैलने के बाद पाकिस्तान पहुंची है, जहां अब तक 600 से अधिक मामलों की पहचान की गई है। संक्रमित लोगों में से अधिकांश बच्चे और युवा लोग हैं। उनमें से आधे से अधिक पांच साल से कम उम्र के बच्चे हैं।

अमरीका: वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग, 11 की मौत

एचआईवी से पीड़ित 1,200 से अधिक बच्चे

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि डब्ल्यूएचओ टीम प्रकोप के स्रोत का पता लगाने और इसे नियंत्रित करने के साथ-साथ एचआईवी परीक्षण में मदद करेगी। इसके साथ बाल चिकित्सा एचआईवी उपचार और परिवार को सही परामर्श के क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेगी। बुधवार की दोपहर न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए हक ने उल्लेख किया कि इस प्रकोप से पहले, पूरे पाकिस्तान में एचआईवी से पीड़ित 1,200 से अधिक बच्चे थे और एंटीरेट्रोवाइरल उपचार प्राप्त कर रहे थे।

पाकिस्तान को अमरीका से बड़ा झटका, पाक राजनयिकों के टैक्स छूट पर लगाई रोक

सनकी डॉक्टर ने फैलाई महामारी

पाक में 25 अप्रैल को एक चौकाने वाला मामला सामने आया था। यहां पर एक डॉक्टर ने गलत सिरिंज लगाकर सैकड़ों बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव बना दिया था। इसके बाद से लगातार एचआईवी के मामले सामने आने लगे। गौरतलब है कि दक्षिणी पाकिस्तान के एक गांव में लोग लाइन लगाकर अपने बच्चों की जांच करा रहे हैं। बीते दिनों एक चौका देने वाली घटना सामने आई थी। इसमें एक डॉक्टर की लापरवाही के कारण करीब 90 लोेग एजआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। डॉक्टर पर आरोप था कि प्रदूषित सिरिंज से इंजेक्शन लगाने के कारण 65 बच्चे समेत कुल 90 लोगों एचआईवी पॉजिटिव हो गए। इसकी पुष्टि यहां के सरकारी अधिकारी ने भी की है। अब यह आकड़ा 400 से भी अधिक पहुंच चुका है। जांच टीम ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

पाकिस्तान: सेना के जनरल और ब्रिगेडियर को सजा देने से उठे कई सवाल

एशिया में सबसे खराब एचआईवी संक्रमण दर

जिनेवा में अपने मुख्यालय में जारी एक अलग बयान में, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए रैपिड डायग्नोस्टिक परीक्षणों और एंटीरेट्रोवायरल दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है, साथ ही एकल-उपयोग सुई और सीरिंज भी। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का संक्रमण एक विशेष चुनौती है। 16 मई को, स्थानीय अधिकारियों ने लरकाना में बच्चों के लिए एक नया एंटीरेट्रोवायरल उपचार क्लिनिक स्थापित किया। पाकिस्तान में हर साल अनुमानित 20,000 नए संक्रमणों के साथ दक्षिण एशिया में एचआईवी संक्रमण दर ज्यादा है। अब तक एचआईवी से पीड़ित लोगों की अनुमानित संख्या का केवल 16 प्रतिशत परीक्षण किया गया है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Miscellenous World / संयुक्त राष्ट्र ने दिया आश्वासन, एचआईवी की रोकथाम में पाकिस्तान को मिलेगी हर संभव मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.