scriptब्रिटेन: NSA मार्क सेडविल बोले, आतंकवाद से निपटने के लिए हर स्‍तर पर देंगे भारत का साथ | UK: NSA Mark Sedwill says, co-operate on terroris at every level India | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ब्रिटेन: NSA मार्क सेडविल बोले, आतंकवाद से निपटने के लिए हर स्‍तर पर देंगे भारत का साथ

 
अमरीकी NSA ने भी भारत के अपने समकक्ष अजीत डोवाल से कहा था कि हम इस मामले में भारत के साथ खड़े हैं।

Mar 08, 2019 / 10:05 am

Dhirendra

Mark sedwil

ब्रिटेन: NSA मार्क सेडविल बोले, आतंकवाद से निपटने के लिए हर स्‍तर पर देंगे भारत का साथ

नई दिल्‍ली। आज भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और यूके के एनएसए मार्क सेडविल के बीच पुलवामा हमले के मुद्दे पर बातचीत हुई। ब्रिटिश एनएसए सेडविल ने पुलवामा आतंकी घटना में मारे गए शहीदों के प्रति शोक व्‍यक्‍त करते हुए इस मसले पर भारत का साथ देने का भरोसा दिलाया है।
ब्रेक्जिट: डील या नो डील से तय होगा ब्रिटेन का भविष्‍य!

खुफिया जानकारी साझा करने को भी तैयार
यूके के एनएसए मार्क सेडविल ने कहा कि आतंकवाद के किसी भी रूप से निपटने में यूके भारत की हर संभव सहायता करने को तैयार है। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद निरोधी सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने और आतंकवादी हमलों के अपराधियों को न्याय दिलाने में सहयोग के साथ द्विपक्षीय सहयोग व अन्‍य सहयोग भी शामिल हैं।
अफ्रीकी अदालत ने अश्‍वेत युवक की हत्‍या के आरोप में 2 श्‍वेत किसानों माना दोषी, 41 साल जेल की सजा

भारत को है आत्‍मरक्षा का अधिकार
इससे पहले अमरीका ने पुलमावा आतंकी हमले में भारत के प्रति अपना समर्थन दोहराया था। अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर भारत का समर्थन करते हुए कहा था कि इस मामले में भारत को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है। अमरीकी NSA ने भारत के अपने समकक्ष अजित डोवाल से कहा कि हम इस मामले में भारत के साथ हम खड़े हैं।

Hindi News / world / Miscellenous World / ब्रिटेन: NSA मार्क सेडविल बोले, आतंकवाद से निपटने के लिए हर स्‍तर पर देंगे भारत का साथ

ट्रेंडिंग वीडियो