विश्‍व की अन्‍य खबरें

टाइम पास के लिए घर के पीछे कर रहे थे खुदाई, अंदर से जो निकला उसे देख पूरा शहर था हैरान!

अमूमन ऐसे मामलों में खुदाई किसी कीमती चीज़ की खोज के लिए नहीं की गई होती, ऐसे मामलों में स्वतः ही ऐसा कुछ न कुछ मिलान हो ही जाता है

Sep 29, 2017 / 02:48 pm

राहुल

मकान, दुकान, पुराना घर या खंडहर की खुदाई में मिली कीमती चीजों और खजाना मिलने जैसे कई मामले आपने सुने और पढ़े होंगे। अमूमन ऐसे मामलों में आपने देखा होगा कि खुदाई किसी खजाने या कीमती चीज़ की खोज के लिए नहीं की गई होती है, ऐसे मामलों में स्वतः ही ऐसा कुछ न कुछ मिलान हो ही जाता है। इसकी बड़ी वजह पर गौर करें तो वह यही है कि हमारी प्रथ्वी अपने भू-गर्भ में कई तरह के रहस्यों को समेटे हुए है।
ऐसा ही एक ताजा मामला अमेरिका में सामने आया है जहाँ के शहर कैलिफोर्निया में दो लड़कों को खुदाई में कुछ ऐसा मिला जिसकी उम्मीद उन्होंने सपनों में भी नहीं की होगी। दरअसल यह दोनों लड़के टाइम पास के लिए अपने घर के पीछे खुदाई कर रहे थे कि तभी उन्हें वहां खुदाई में साल 1974 की फेरारी कार मिली।
मामला साल 1978 का है, जब स्थानीय लोगों ने इस तरह के वाकिये के बारे में बताया था लेकिन इस मामले की तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोगों के मुताबिक दोनों लड़कों के टाइम पास के लिए यह काम किया था, लेकिन इससे उनकी किस्मत ही चमक गई। इस खुदाई में उन्हें काफी महंगी स्पोर्ट्स कार मिल गई। कार को कपड़ों से ढंक कर जमीन के नीचे दबाया गया था।
Car Buried In House Backyard
पुलिस की जांच में सामने आई सच्चाई-
स्थानीय पुलिस के जब मामले की जांच पड़ताल की तब इस मंहगी कार के जमीन में छिपे होने की सच्चाई सामने निकल कर आई। कार का मॉडल 1974 की फेरारी डीनों 246 GTS था, जो उस समय की सबसे मंहगी कारों में से एक था। जांच में सामने आया कि कार के मालिक ने इंश्योरेंस के पैसों की इच्छा रखते हुए कुछ लोगों को पैसे देकर अपनी कार को समुद्र में फेंकने को कहा था। लेकिन चोरों ने कार को समुद्र में न फेंक उसे मिट्टी में दबा दिया ताकी उसे बाद में निकाल सकें। लेकिन किसी कारणवश ऐसा हो नहीं सका और कार वहीं दफ़न रह गई।
Car Buried In House Backyard
हालांकि इस कार को खोजने वाले दोनों लड़कों ने कार की ये मिस्ट्री सॉल्व होने के बाद बिल्कुल दुरुस्त कर दिया।

Hindi News / World / Miscellenous World / टाइम पास के लिए घर के पीछे कर रहे थे खुदाई, अंदर से जो निकला उसे देख पूरा शहर था हैरान!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.