विश्‍व की अन्‍य खबरें

Twitter ने बंद किए आतंक का प्रचार करने वाले साढ़े 3 लाख अकाउंट

Twitter ने हिंसक चरमपंथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 6 महीनों में 2 लाख 35 हजार अकाउंट्स बंद कर दिए हैं

Aug 20, 2016 / 09:53 am

सुनील शर्मा

Twitter

न्यूयार्क। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने हिंसक चरमपंथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 6 महीनों में 2 लाख 35 हजार अकाउंट्स बंद कर दिए हैं। गत वर्ष भी ट्वीटर ने चरमपंथ को बढ़ावा देने वाले सवा लाख यूजर अकाउंट सस्पेंड किए थे। इस तरह 2015 से लेकर अब तक ट्वीटर ने कुल 3 लाख 60 हजार अकाउंट्स को आतंकवाद से जुड़ी सामग्री को प्रमोक करने पर बंद किए हैं।

ट्वीटर ने एक सूचना जारी कर इन अकाउंट्स को बंद करने की जानकारी दी। ट्वीटर ने कहा कि वह हरसंभव प्रयास में लगा हुआ है कि उसके प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी आतंकी या हिंसक संदेश न फैलाए जा सके। ट्विटर ने An update on our efforts to combat violent extremism शीर्षक वाली ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ‘हम आतंकवादी घटनाओं की निंदा करते हैं। हमारे प्लैटफॉर्म को कोई भी शख्स हिंसा या आतंकवाद के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल न कर पाए, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’

Hindi News / world / Miscellenous World / Twitter ने बंद किए आतंक का प्रचार करने वाले साढ़े 3 लाख अकाउंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.