सुनामी की खबर सामने आते ही वहां के लोगों से ऊंचाई वाली जगहों को खाली कर दिया है। यह सुनामी अलास्का प्रायद्वीप सहित अलास्का के दक्षिणी तट के काफी हिस्सों को प्रभावित करता है। 25 मील (40 किमी) की गहराई पर आए भूकंप के केंद्र से लगभग 60 मील (100 किमी) दूर सैंड प्वाइंट के पास छोटे से शहर में दो फुट की लहरें रिकॉर्ड की गई।
बताया जा रहा है कि ,7.5 तीव्रता के साथ आए भूकंप का केंद्र Homer,Alaska,USA से 735 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम (SW) में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 2:24 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया।
7.5 तीव्रता के बाद आया भूंकप से वही की धरती एक बार ही नही हिली बल्कि 5 से ज्यादा बार इसके झटके महसूस किए ग.। इस तरह से मिली रही चेतावनी को देखते हुए अब लोगों को साल 1964 की वो घटना याद आ रही है जब मार्च में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था। जो उत्तरी अमेरिका का अब तक सबसे शक्तिशाली भूकंप था भूकंप और सुनामी की वजह से 250 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।