विश्‍व की अन्‍य खबरें

क्या सीरिया युद्ध से दूरी बनाना चाहते हैं ट्रंप, फ्रांस ने डाला दबाव

व्हाइट हाउस में अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रो के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा।

trump

वाशिंगटन। सीरिया पर हवाई हमले शुरू करने के दो सप्ताह से भी कम समय में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह इस युद्ध से बाहर निकलना पसंद करेंगे, मगर इससे पहले वह कार्रवाई का आकलन करेंगे। इस दौरान ट्रंप ने सीरिया में कार्रवाई के दौरान शामिल सैनिकों की तारीफ भी की है। गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले सीरिया में रासायनिक हमले हुए थे। इस हमले में सीरिया में करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई घायल भी हो गए। हमले के विरोध में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया पर मिसाइल से हमले किए थे। इस मामले को लेकर रूस सीरिया के पक्ष में खड़ा रहा। उसने अमेरिका के हवाई हमले पर कड़ा ऐतराज जताया था। उसका कहना था कि सीरिया में रासायनिक हमले सीरिया में विरोधियों की चाल है।
देखिए डोनाल्ड ट्रंप और इमैनुएल मैक्रों के बीच ‘डेंड्रफ डिप्लोमेसी’

हमारे सैनिकों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी

व्हाइट हाउस में अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रो के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि जहां तक सीरिया का संबंध है, मुझे बाहर निकलना अच्छा लगेगा। मुझे अपने अविश्वसनीय योद्धाओं को घर वापस लाना अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि क्या हो सकता है। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हमारे सैनिकों ने सीरिया और इराक में आईएसआई के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है।
ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का अनोखे अंदाज में किया स्वागत, दोनों नेताओं ने शेयर किया ‘फ्रेंच किस’

फ्रांस ने लड़ाई बंद करने के लिए दबाव डाला

इस दौरान फ्रांससी राष्ट्रपति मैक्रॉन ने युद्ध-ग्रस्त देश में शांति प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहमति के लिए भी दबाव डाला। उन्होंने कहा कि लंबे समय से हम सीरिया में युद्ध लड़े रहे हैं। अब इसका स्थाई समाधान निकालने की जरूरत है। हम सीरियाई स्थिति का समाधान ढूंढ सकते हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो की मंगलवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों के बीच कई समझौते हुए हैं।
 

Hindi News / world / Miscellenous World / क्या सीरिया युद्ध से दूरी बनाना चाहते हैं ट्रंप, फ्रांस ने डाला दबाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.