चीन के शिचुआन प्रांत से कुछ दूर इलाके में एक गांव हैं यांग्सी यहां में 50 फीसदी आबादी बौनी है। इस गांव में रहने वाले 80 में से 36 लोगों की लम्बाई मात्र 2 फ़ीट 1 इंच से लेकर 3 फ़ीट 10 इंच तक ही है। इतनी अधिक संख्या में लोगों के बौने होने के कारण यह गांव बौनों के गांव के नाम से जाना जाता है। हालांकि लोगों के बौने होने के पीछे क्या रहस्य है? इसका जवाब 60 सालों में वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए हैं।
इस गांव के बुजुर्गों बताते हैं कि 1951 में बौनेपन का पहला केस सामने आया था। उस साल गांव में एक खतरनाक बीमारी फैल गई थी और उसके बाद से ही गांव के लोग अजीबोगरीब हालात से जूझ रहें हैं। तब से इस गांव के बच्चों की 5 से 7 साल की उम्र के बाद ही लंबाई रूक जाती है और वे कई अन्य शारीरिक असमर्थता के शिकार भी हो जाते हैं। वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के दलों ने कई बार इस गांव के पानी, मिटटी, अनाज आदि का अध्ययन और शोध किया, लेकिन आज तक उन्हें इसका कारण नहीं पता चल पाया।