डॉक्टर्स भी हुए हैरान
दरअसल, सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इस युवती की त्वचा पर किसी तरह की चोट या जख्म के निशान भी नहीं हैं। ऐसे में डॉक्टर्स यह जानकार हैरान हैं कि आखिर यह कैसे हो सकता है। डॉक्टर्स की मानें तो इस उनके सामने इस तरह की मामला पहली बार आया है। उधर, युवती की मानें तो जब वह सोती है या फिर कोई फिजीकल एक्टीविटी करती है, तो पसीने के रूप में उसकी बॉडी से खून बाहर आने लगता है। रोज—रोज ऐसा होना युवती के लिए न केवल काफी पीड़ादायक है, बल्कि असुविधाजनक भी है। लेकिन यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बॉडी से खून कर रिसाव तब और तेज हो जाता है, जब वह इमोशनल या दुखी होती है।
100 करोड़ में से एक को बीमारी
पिछले तीन सालों से इस अजीब बीमारी से पीड़ित यह युवती अब हीन भावना व अवसाद से ग्रस्त होती जा रही है। युवती के मुताबिक उसको इस बीमारी को लकर कई बार दोस्तों के बीच शर्मिन्दा होना पड़ता है। हालांकि मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर्स ने उसका ब्लड काउंट और ब्लड क्लॉटिंग नॉर्मल बताई है। डॉक्टरों के मुताबिक युवती हेमाटोहीड्रोसिस बीमारी से ग्रसित है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान की बिना फटी त्वचा से खून निकलता है। डॉक्टर्स की मानें तो यह बीमारी 100 करोड़ लोगों में से एक को होती है।