scriptयुवती को लगी अजीब बीमारी, पसीने के साथ बॉडी से निकलता है खून | The strange disease Blood is released from the body with sweat | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

युवती को लगी अजीब बीमारी, पसीने के साथ बॉडी से निकलता है खून

सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इस युवती की त्वचा पर किसी तरह की चोट या जख्म के निशान भी नहीं हैं।

Oct 24, 2017 / 04:01 pm

Mohit sharma

 Blood is released from the body with sweat

नई दिल्ली। अब तक आपने अजीब—अजीब तरह की बीमारियों के बारे में सुना होगा, लेकिन ऐसा पहली बार है जब एक ऐसी बीमारी का जिक्र सामने आया है। जिसमें मरीज को खून के पसीने आते हैं। दरअसल, एक 21 साल की युवती इस गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसमें उसके चेहरे और हथेलियों से पसीने के साथ खून निकलता है। यही नहीं जब इस युवती को इटली के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, तो चेकअप के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए।

डॉक्टर्स भी हुए हैरान

दरअसल, सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इस युवती की त्वचा पर किसी तरह की चोट या जख्म के निशान भी नहीं हैं। ऐसे में डॉक्टर्स यह जानकार हैरान हैं कि आखिर यह कैसे हो सकता है। डॉक्टर्स की मानें तो इस उनके सामने इस तरह की मामला पहली बार आया है। उधर, युवती की मानें तो जब वह सोती है या फिर कोई फिजीकल एक्टीविटी करती है, तो पसीने के रूप में उसकी बॉडी से खून बाहर आने लगता है। रोज—रोज ऐसा होना युवती के लिए न केवल काफी पीड़ादायक है, बल्कि असुविधाजनक भी है। लेकिन यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बॉडी से खून कर रिसाव तब और तेज हो जाता है, जब वह इमोशनल या दुखी होती है।

100 करोड़ में से एक को बीमारी

पिछले तीन सालों से इस अजीब बीमारी से पीड़ित यह युवती अब हीन भावना व अवसाद से ग्रस्त होती जा रही है। युवती के मुताबिक उसको इस बीमारी को लकर कई बार दोस्तों के बीच शर्मिन्दा होना पड़ता है। हालांकि मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर्स ने उसका ब्लड काउंट और ब्लड क्लॉटिंग नॉर्मल बताई है। डॉक्टरों के मुताबिक युवती हेमाटोहीड्रोसिस बीमारी से ग्रसित है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान की बिना फटी त्वचा से खून निकलता है। डॉक्टर्स की मानें तो यह बीमारी 100 करोड़ लोगों में से एक को होती है।

Hindi News / World / Miscellenous World / युवती को लगी अजीब बीमारी, पसीने के साथ बॉडी से निकलता है खून

ट्रेंडिंग वीडियो