script1911 में गायब हुई ये ट्रेन 1840 में दूसरे देश में मिली, रहस्य जानकर अधिकारियों को पड़े पागलपन के दौरे | the mysterious train of rome finds in mexico | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

1911 में गायब हुई ये ट्रेन 1840 में दूसरे देश में मिली, रहस्य जानकर अधिकारियों को पड़े पागलपन के दौरे

सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि 1911 में रोम से गायब हुई ये ट्रेन साल 1840 में मेक्सिको पहुंची थी।

Feb 20, 2018 / 05:54 pm

Sunil Chaurasia

train
नई दिल्ली। साल 1911 में इटली की राजधानी रोम से एक ट्रेन रवाना हुई थी। उस समय ट्रेन में करीब 106 यात्री सफर कर रहे थे। लेकिन यात्रा समाप्त होने से पहले ही ट्रेन में सवार सभी यात्री गायब हो गए, लेकिन 2 यात्री ट्रेन से पहले ही कूद चुके थे। मतलब ट्रेन बाकी के बचे 104 यात्रियों को लेकर आगे गई। दरअसल ट्रेन को अपने सफर में एक सुरंग में से होकर जाना था, लेकिन सुरंग में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि ट्रेन गायब हो गई। सुरंग का नज़ारा देखकर वे 2 यात्री पहले ही ट्रेन से कूद गए थे।
लेकिन सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि 1911 में रोम से गायब हुई ये ट्रेन साल 1840 में मेक्सिको पहुंची थी। अब आपका दिमाग बिल्कुल भन्ना गया होगा। थोड़ा धैर्य रखिए, अब हम आपको पूरा मामला बता देते हैं। बता दें कि मेक्सिको में साल 1840 में एक साइकेटरिस्ट ने बताया कि उनके अस्पताल में एक बार 104 लोगों को पागलपन की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था। बाद में पता चला कि ये सभी लोग रोम से एक ट्रेन के ज़रिए मेक्सिको आए हैं। जबकि रोम से मेक्सिको आने के लिए किसी भी प्रकार की कोई रेल लाइन मौजूद ही नहीं है।
लेकिन एक रिपोर्ट देखकर मेक्सिको के अधिकारियों के होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि जहाज के ज़रिए तो वहां कोई इटली का यात्री आया ही नहीं है। ये सारा किस्सा देखकर मेक्सिको के अधिकारियों की हवा खराब हो गई थी। तो वहीं दूसरी ओर रोम में इस ट्रेन को कोई अता-पता ही नहीं है। डर के मारे रोम सरकार ने उस सुरंग को ही बंद करा दिया, जहां से यह रहस्यमयी ट्रेन गायब हुई थी। ट्रेन को लेकर मेक्सिको और रोम का प्रशासन काफी परेशान हुआ। कई लोगों का मानना है कि यह रहस्यमयी ट्रेन अभी भी किसी टाइमलूप में फंसी हो सकती है। हालांकि ट्रेन के रहस्यमयी तरीके से गायब होने पर वैज्ञानिकों की राय स्पष्ट है, वे इस पर किसी भी तरीके से विश्वास नहीं करते।

Hindi News / world / Miscellenous World / 1911 में गायब हुई ये ट्रेन 1840 में दूसरे देश में मिली, रहस्य जानकर अधिकारियों को पड़े पागलपन के दौरे

ट्रेंडिंग वीडियो