यह भी पढ़ें
Coronavirus का बड़ा असर, भारत से सीधी उड़ानों पर ऑस्ट्रेलिया ने भी लगाई रोक
मीटिंग में मास्क नहीं पहने हुए थे थाइलैंड के पीएम प्रयुथ चान ओचा ने फेसबुक पेज पर अपनी फोटो शेयर की, इसमें वे मीटिंग में मास्क नहीं पहने हुए थे। इसे लेकर बैंकाक के गवर्नर असाविन क्वानमुआंग आपत्ति जताई। इसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पीएम को उनके द्वारा नियम के उल्लंघन के बारे में जानकारी दे डाली। यह भी पढ़ें
Google सीईओ सुंदर पिचाई भारत की कोरोना जंग में देंगे साथ, 135 करोड़ की आर्थिक मदद
47 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना थाइलैंड में कोरोना वायरस की रफ्तार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस कारण सरकार ने आम जनता पर मास्क न पहनने पर भारी जुर्माना लगाने का फैसला किया है। थाइलैंड के सभी 48 प्रांतों में मास्क न लगाने वालों से 640 डॉलर करीब 47 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा। यहां की सरकार कोरोना की नई लहर का सामना कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण सख्त पाबंदी के दौरान इस तरह के निर्णय लिया गया है। यह भी पढ़ें