हमलावरों की संख्या 100 से अधिक
माली के सशस्त्र बलों ने ट्विटर पर इस बार में सूचना दी। पोस्ट में लिखा गया कि इस हमले में मृतकों की संख्या 19 पहुंच गई है और पांच लोग घायल हुए हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने सैन्य शिविर को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया। एक समाचार एजेंसी को एक स्थानीय निवासी ने जानकारी दी कि हमलावरों की संख्या 100 से अधिक थी।
Video: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जमीन से उठाई सैनिक की टोपी, पेश की मिसाल
इलाके की तलाशी ले रहा है सैन्य विमान
बताया जा रहा है कि गोलीबारी की यह घटना सुबह सात बजे तक चली। हमलावर हथियारों से लैस होकर शिविर में वाहनों के साथ पहुंचे थे। सशस्त्र सेनाओं ने एक ट्वीट में कहा कि इस हमले के बाद सेना सतर्क है। सेना का एक विमान पूरे इलाके में तलाशी लेने में मदद कर रहा है।