टैंकर से रिसाव वाले तेल को इकट्ठा कर रहे थे लोग
जानकारी के मुताबिक, राजधानी दार एस सलाम से 200 किलोमीटर दूर मोरोगोरो में यह हादसा हुआ। वहां के क्षेत्रीय आयुक्त स्टीफन केबवी ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ, जब अधिकतर लोग टैंकर से रिसाव वाले तेल को एकत्रित करने की कोशिश कर रहे थे।
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
मीडिया रिपोर्ट में आयुक्त के हवाले से कहा गया कि,’हम भयानक स्थिति में हैं। तंजानिया पीपुल डिफेंस फोर्स के जवान दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों की जान बचाने की कोशिशें कर रहे हैं।’ स्टीफन केबवी ने कहा कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है।