तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस घटना को देश की आजादी करार देते हुए कहा कि आज देश पूरी तरह से आजाद हो गया है। अमरीकी सेना की वापसी के बाद आतंकियों ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग की और कई रॉकेट दागे। तालिबान की इस तरह फायरिंग करने के बाद आम जनता में डर का माहौल बन गया। इसके बाद तालिबान ने जनता को बताया कि यह हमला नहीं है वरन अमरीका के जाने की खुशी में फायरिंग की जा रही है।
तालिबान अमरीकी हथियारों का प्रयोग न कर सकें इसलिए खुद अमरीका ने खराब कर दिए अरबों-खरबों के हथियार
UNSC Resolution On Afghanistan : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान पर प्रस्ताव पारित किया, रूस और चीन ने बनाई दूरी
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को बधाई हो! अफगानिस्तान की अमरीकी सेना से वापसी हम सबकी जीत है। हम भविष्य में अमरीका से बेहतर कूटनीतिक संबंध चाहते हैं।अफगानिस्तान से पूरी तरह निकलने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि एशियाई देश में 20 वर्ष की अमरीकी सैन्य मौजूदगी खत्म हो गई है। गत 17 दिनों में अमरीकी सैनिकों ने यूएस के इतिहास में सबसे बड़े एयरलिफ्ट को सफल बनाया है।