भारत के खिलाफ पाक का करेगा इस्तेमाल अमरीका की सीनियर डिप्लोमैट निक्की हेली ने बाइडेन सकरार को चेताते हुए कहा है कि चीन पर करीब से नजर रखने की जरूरत है। चीन अफगानिस्तान में बगराम वायु सेना अड्डे पर कब्जा करने की कोशिश कर सकता है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए चीन भारत के खिलाफ जाने के लिए पाकिस्तान का भी इस्तेमाल कर सकता है और उसे और मजबूत बना सकता है।
यह भी पढ़ें
तालिबान ने अमरीका के मददगार को दी खौफनाक सजा, शव को हेलिकॉप्टर से लटकाकर पूरे शहर में घुमाया
सहयोगी देशों का भरोसा टूटा यूएन में अमरीका की पूर्व दूत निक्की हेली ने कहा है कि अफगानिस्तान से जल्दबाजी में सैनिकों को हटाने के फैसले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमरीका के सहयोगियों का विश्वास खो दिया है। बाइडेन सरकार को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि अमरीकी हित सुरक्षित रहें और देश की साइबर सुरक्षा और मजबूत हो। मित्र देशों की मदद करे अमरीका बाइडेन सरकार को चाहिए कि वह अमरीका के सहयोगियों के साथ भरोसा को फिर से बहाल करने के साथ पुराने रिश्तों को और मजबूत करे। इस समय बाइडेन प्रशासन भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, यूक्रेन, इजराइल व अन्य सहयोगियों की मदद करे। अमरीका को दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ भी मुहिम जारी रखने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें