SCO की बैठक में शामिल हुए Rajnath Singh, Terrorism को लेकर Pakistan पर बोला हमला
JAMA Network Open Magazine में पब्ल्स्डि एक रिपोर्ट में Researchers ने कोरोना वायरस के संक्रमण का विटामिन डी की कमी से संबंध बताया है। University of Chicago of America से जुड़ी इस स्टडी के प्रमुख रिसर्चर्स डेविड मेल्टजर ने जानकारी देते हुए बताया कि इम्यून सिस्टम ( बॉडी की रोग प्रतिरोधक प्रणाली) के फंक्शन के लिए विटामिन डी महत्वपूर्ण होता है। क्यों यह पहले ही सामने आ चुका है कि विटामिन डी सप्लीमेंट से the respiratory system में वायरल संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
Jammu-kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी ढेर, सेना का मेजर भी घायल
रिसर्चर्स की टीम ने यह स्टडी 489 मरीजों पर की, जिसमें यह निष्कर्ष निकलकर सामने आया। दरअसल, स्टडी में शामिल किए गए मरीजों में विटामिन डी के लेवल को चेक किया गया। इस स्टडी से पता चला कि जिन मरीजों की बॉडी में विटामिन डी का अभाव था, उनमें सामान्य लोगों के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा दो गुना अधिक था।