मिनियापोलिस ( Minneapolis) में जॉर्ज फ्लॉयड ( George Floyd ) की मौत को लेकर अमरीका में विरोध प्रदर्शन जारी है।
दुनिया भर के स्ट्रीट आर्टिस्ट उनके सम्मान में कई तरह की आकृतियां बना रहे हैं। बर्लिन से लेकर सीरिया तक के स्ट्रीट कलाकारों ने फ्लॉयड को दीवारों पर कला के माध्यम से यादगार बनाया है।
•Jun 03, 2020 / 09:00 pm•
Mohit Saxena
लॉस एंजेसिल के एक कलाकार ने जॉर्ज फ्लॉयड का चित्रण कर उसके मुंह पर कपड़ा बंधा दिखाया है। इस पर लिखा है आई कांट ब्रीथ।
जर्मनी के बर्लिन में जॉर्ज फ्लॉयड को दर्शाती एक तस्वीर।
डेलास का कलाकार थियो पोंचावेली जॉर्ज फ्लॉयड के एक पोस्टर पर काम करता हुआ।
सीरिया के एक युद्धग्रस्त इलाके में टूटी दीवार पर जॉर्ज फ्लॉयड की तस्वीर।
Hindi News / Photo Gallery / World / Miscellenous World / दुनिया भर के स्ट्रीट कलाकारों ने George Floyd को अनोखे अंदाज में दिया सम्मान