विश्‍व की अन्‍य खबरें

दुनिया के कई हिस्सों में दिखा साल का पहला सूर्य ग्रहण, चिली-अर्जेंटीना में छाया अंधेरा

Solar eclipse 2019: उरुग्वे, पराग्वे, इक्वाडोर और ब्राजील में आंशिक सूर्य ग्रहण देखा गया
सूर्य ग्रहण देखने के लिए जमा हुए हजारों लोग

Jul 03, 2019 / 10:49 am

Mohit Saxena

दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई दिया साल का पहला सूर्य ग्रहण, चिली-अर्जेंटीना में में छाया अंधेरा

वाशिंगटन। विश्व के कुछ हिस्सों में मंगलवार को साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिला। सूर्य ग्रहण के कारण दुनिया के कई हिस्से अंधेरे में डूब गए। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई दिया, लेकिन इस दौरान चिली,अर्जेंटीना और ब्राजील के कुछ हिस्सों में इस खगोलीय घटना की खूबसूरत तस्वीरें लोगों को दिखाई दीं। लोगों ने विभिन्न माध्यम से इस सूर्य ग्रहण को देखने की कोशिश की।

लगातार दूसरे साल गुरु पूर्णिमा पर पड़ रहा चंद्र ग्रहण, जानें क्या होगा असर, बरतें ये सावधानियां

 

इस खगोलीय घटना को देखने के विशेष इंतजाम किए गए। वैज्ञानिकों ने खास कैमरों की मदद से इस घटनाक्रम की तस्वीरें लीं। सूर्य ग्रहण की इन अनोखी तस्वीरों को अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी जारी किया। चिली,अर्जेंटीना और दक्षिण पैसिफिक क्षेत्र में सूर्यग्रहण का शानदार नजारा देखा गया।

रूसी पनडुब्बी में लगी भीषण आग, हादसे में चालक दल समेत सभी 14 सदस्यों की मौत

 

solar eclipse
इन जगहों पर दिखा सूर्य ग्रहण

सबसे पहले चिली में सूर्य ग्रहण का नजारा देखा गया। यहां के स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर लोगों ने पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा। चिली के अलावा उरुग्वे,पराग्वे, इक्वाडोर और ब्राजील में आंशिक सूर्य ग्रहण देखा गया। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल में इस समय रात होने की वजह से सूर्य ग्रहण का नजारा नहीं दिखाई दिया।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Miscellenous World / दुनिया के कई हिस्सों में दिखा साल का पहला सूर्य ग्रहण, चिली-अर्जेंटीना में छाया अंधेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.