विश्‍व की अन्‍य खबरें

कोविड-19 : सिंगापुर में लोगों को घर में रहने की अपील, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- उच्च निस्पंदन क्षमता वाले मास्क का करें इस्तेमाल

सिंगापुर सरकार के कोविड-19 टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष, वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग ने आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर घर में ही रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वायरल की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।
 

May 19, 2021 / 10:49 am

Shaitan Prajapat

Singapore

नई दिल्ली। सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार पहले से कड़े नियम लागू कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) सभी को अगले चार हफ्तों के लिए घर में रहने की अपील कर रहा है। आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर घर में ही रहने का आग्रह किया है। सरकार के कोविड-19 टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष, वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि ऐसा करने से वायरल की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें

Patrika Positive News: स्वयंसेवी संस्थाओं ने खोला दूसरा कोविड केयर सेंटर, 24 घंटे डॉक्टर—ऑक्सीजन सहित इलाज की सभी व्यवस्थाएं

वायरस की चेन तोड़ने के लिए घर पर ही रहे
कोविड-19 टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष वोंग ने कल टास्क फोर्स द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि आप घर पर हैं, आप बाहर नहीं जा रहे हैं, तो वायरस के फैलने की कोई संभावना नहीं है। इसलिए घर पर रहें। उन्होंने कहा कि सिंगापुर के लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए, उन्हें अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी काम से घर से बाहर निकलना पड़ रहा है तो उच्च निस्पंदन क्षमता वाले मास्क पहनने चाहिए।

यह भी पढ़ें

चक्रवाती तूफान तौकते का कहर : समुद्र के बीच में फंसे थे 21 लोग, कोस्ट गार्ड ने इस तरह बचाई जान

 

अच्छी निस्पंदन क्षमता वाले मास्क का करें इस्तेमाल
एमओएच ने कल एक बयान में कहा कि इस अवधि के दौरान हम सभी को घर पर रहने और अगले चार हफ्तों के लिए केवल आवश्यक गतिविधियों के लिए घर से बाहर निकलने के लिए अनुमति है। सरकार ने मंगलवार को जनता को अच्छी निस्पंदन क्षमता वाले मास्क का उपयोग करने की भी सिफारिश की। उदाहरण देते हुए कहा कि कपड़े की कम से कम दो परतों से बने मास्क का उपयोग करना चाहिए या कम से कम 95 प्रतिशत जीवाणु निस्पंदन क्षमता वाले मास्क का इस्तेमाल किया।

सिंगापुर में नहीं मिला कोविड का कोई नया वैरियंट
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार से सिंगापुर से आने और जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाने की बात कही थी। इस पर भारत में सिंगापुर के उच्चायोग ने केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। सिंगापुर के उच्चायोग ने लिखा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में एक नया COVID स्ट्रेन आया है। Phylogenetic परीक्षण से पता चला है कि सिंगापुर में पिछले हफ्तों में बच्चों समेत कई COVID मामलों में B.1.617.2 वैरिएंट मिल रहा है।

Hindi News / world / Miscellenous World / कोविड-19 : सिंगापुर में लोगों को घर में रहने की अपील, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- उच्च निस्पंदन क्षमता वाले मास्क का करें इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.