विश्‍व की अन्‍य खबरें

ब्रिटेन: सिख को दाढ़ी के कारण होटल में नहीं मिली नौकरी,अब मिलेगा साढ़े छह लाख का मुआवजा

उन्हें रिक्रूटमेंट एजेंसी एलीमेंट्स पर्सनल सर्विसेज लिमिटेड के जरिए नौकरी देने से मना किया गया था

Dec 05, 2019 / 08:59 am

Mohit Saxena

लंदन। ब्रिटेन में एक सिख ने भेदभाव का आरोप लगाया है। उसे होटल में नौकरी देने से मना कर दिया गया, क्योंकि उसके दाढ़ी थी। लंदन के लक्जरी क्लैरिज्स होटल (Luxury Claridge’s Hotel)में घटना सामने आई है। इस होटल में ‘नो-बियर्ड’ (बिना दाढ़ी) की पॉलिसी है। सिख के साथ इस हरकत के लिए होटल को करीब 7000 पाउंड यानी करीब छह लाख 55 हजार रुपये का मुआवजा देना होगा।
एक ब्रिटिश इंप्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल (UK employment tribunal) ने इस मामले में सुनवाई की और पाया कि न्यूजीलैंड के रहने वाले रमन सेठी (Raman Sethi) को नौकरी दिए जाने से इसलिए मना कर दिया गया था क्योंकि उनकी दाढ़ी थी। उन्हें रिक्रूटमेंट एजेंसी एलीमेंट्स पर्सनल सर्विसेज लिमिटेड के जरिए नौकरी देने से मना किया गया था।
जज स्टाउट ने कहा कि एजेंसी ने कोई भी ऐसा सुबूत पेश नहीं किया है जिससे पता चले कि उनके क्लाइंट्स से यह पूछा गया हो कि वे एक सिख से सेवाएं लेना पसंद करेंगे या नहीं,अगर वो धार्मिक कारणों से शेव न कर सकता हो।
5 हजार डॉलर का मुआवजा सिख की भावनाओं को आहत करने के लिए
भी दिया जाएगा। उन्होंने अपने फैसले के अंत में कहा, हमारे सामने रखे गए सबूतों में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिससे पता चलता हो कि सिखों के लिए उनकी पॉलिसी में अपवाद की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने 7,102 पाउंड का मुआवजा उन्हें देने का फैसला किया। इसमें से 5 हजार रुपये उनकी भावनाओं को आहत करने के लिए है।

Hindi News / world / Miscellenous World / ब्रिटेन: सिख को दाढ़ी के कारण होटल में नहीं मिली नौकरी,अब मिलेगा साढ़े छह लाख का मुआवजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.