scriptजानें अगले एक महीने में कैसा होगा कोरोना वायरस का प्रकोप, क्या कहते हैं वैज्ञानिक? | Scientist said coronavirus will reach turning point in next month | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

जानें अगले एक महीने में कैसा होगा कोरोना वायरस का प्रकोप, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

भारत समेत दुनिया में तमाम देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी
वैज्ञानिकों का दावा कोरोना अप्रैल के अंत तक ‘निर्णायक मोड़’ तक पहुंचेगा

Apr 02, 2020 / 11:09 pm

Mohit sharma

जानें अगले एक महीने में कैसा होगा कोरोना वायरस का प्रकोप, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

जानें अगले एक महीने में कैसा होगा कोरोना वायरस का प्रकोप, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया में तमाम देशों में कोरोना वायरस ( Coronavirus outbreak ) का प्रकोप जारी है। दुनिया भर में अब तक कोरोना ( Coronavirus ) के 8 लाख 50 हजार से भी अधिक केस पाए गए हैं, जबकि 42 हजार से अधिक लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।

इस बीच चीन के शीर्ष वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि दुनिया में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) अप्रैल महीनें के अंत तक ‘निर्णायक मोड़’ तक पहुंच सकता है।

चीनी सरकार की ओर से कोरोना ( COVID-19 ) से लड़ाई के लिए तैनात डॉक्टर झोंग नानशान ने कहा कि चीन में अब कोविड-19 का सेंकेड फेज शुरू नहीं होगा।

डॉक्टर झोंग ने बताया कि कोरोना वायरस ( Coronavirus Infection ) से पार पाने के लिए चीन ने बहुत प्रभावी निगरानी प्रणाली विकसित की है। इससे अब कोरोना का खतरा टल गया है।

Coronavirus: कोरोना वायरस के लिए सॉफ्ट टारगेट हैं सिगरेट पीने वाले, जाने संक्रमण का खतरा इतना क्यों?

j.png

दरअसल, डॉक्‍टर झोंग एक टीवी चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना बहुत तेजी से संक्रमित होने वाला वायरस है।

इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी अन्य वायरसों के मुकाबले ज्यादा है। उन्होंने बताया क कोरोना वायरस स से निपटने के दो तरीके हैं।

इसके संक्रमण की दर कर दिया जाए और फिर इसको फैलने से रोक दिया जएा। ताकि इससे बचाव के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

कोविड—19: दिल्ली में एम्स का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में स्टॉफ

hhh.png

डॉ. झांग ने कहा कि कोरोना से जंग में दूसरे प्रभावी तरीके का जिक्र करते हुए कहा कि इसके संक्रमण में अगर देरी कर दी जाए और कोई भी तरीका अपना कर इसके मरीजों की संख्या बढ़ने से रोक दी जाए तो इस महामारी से पार पाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अधिकांश देशों ने कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, इसलिए अप्रैल तक इसके मामलों में कमी आ सकती है।

कोरोना संक्रमण के कितने दिन बाद सांस लेने में होती है तकलीफ, जानें कैसे पता करें एक-एक लक्षण

Hindi News / world / Miscellenous World / जानें अगले एक महीने में कैसा होगा कोरोना वायरस का प्रकोप, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

ट्रेंडिंग वीडियो