हमारी दुनिया में सात महाद्वीप है और इनके बीच में पांच महासागर फैले हुए हैं और इसके साथ ही इन पांच महासागरों में हिंद महासागर और प्रशांत महासागर अलास्का की खाड़ी में एक-दूसरे के साथ मिलते है लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये है कि इन दोनों महासागरों का पानी कभी भी एक-दूसरे के साथ नहीं मिलता है। इनमें से एक का पानी हल्के नीले रंग की और वहीं दूसरे की गहरे नीले रंग की नज़र आती है। हालांकि लोगों के मन में सालों से ये सवाल है कि आखिर क्यों इन दो महासागरों के पानी आपस में पूरी तरह से नहीं मिल पातें? इस बारें में वैज्ञानिकों ने तमाम शोध किए और उन्होंने पाया कि प्रशांत महासागर का पानी लवण रहित होता है और हल्के नीले रंग का होता है तो वहीं हिंद महासागर का पानी लवणयुक्त होता है और गाढ़े नीले रंग का होता है। मीठे और खारे पानी का घनत्व अलग-अलग होने के कारण वो उपरी सतह पर पूरी तरह से नहीं मिल पाते है और आपस में टकराने पर झाग पैदा करते है।
ये तो बात रही वैज्ञानिक दृष्टिकोण की लेकिन कुछ लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मानते हैं। हालांकि वैाानिकों का ये भी मानना है कि भले ही ये उपरी सतह पर नहीं मिलते हो लेकिन कहीं न कहीं इन दोनों का पानी एक-दूसरे से पूरी तरह मिल जाता है। खैर, कारण चाहे जो भी हो लेकिन प्रकृति के इस खूबसूरत नज़ारे को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते है और इस दृश्य को देखते ही रह जाते हैं।