script‘रूस से क्या खरीदना है, क्या नहीं यह चुनाव हमारा संप्रभु अधिकार’: अमरीका से भारत | S Jaishankar to america we have right to choose what to buy from russia | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

‘रूस से क्या खरीदना है, क्या नहीं यह चुनाव हमारा संप्रभु अधिकार’: अमरीका से भारत

अमरीका दौरे पर हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर
सोमवार को अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ बैठक से पहले की मीडिया से बात

Oct 01, 2019 / 03:41 pm

Shweta Singh

Most difficult phase with China in last 30-40 years:  S Jaishankar

Most difficult phase with China in last 30-40 years: S Jaishankar

वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमरीका के लिए एक बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री रूस से मिसाइल हथियार प्रणाली खरीदने के भारत के फैसले को बचाव किया। उन्होंने साफ किया कि हम नहीं चाहते कि कोई देश हमें बताए कि रूस से क्या खरीदना है और क्या नहीं। आपको बता दें कि अमरीका को भारत के रूस से मिसाइल हथियार प्रणाली खरीदने से ऐतराज है।

रूस से S-400 खरीदने पर अमरीका के ऐतराज पर दिया जवाब

विदेश मंत्री जयशंकर इस वक्त अमरीका के दौरे पर हैं। सोमवार को अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ बैठक से पहले विदेश मंत्री ने इस बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि भारत अमरीका की चिंताओं पर चर्चा कर रहा है। इस दौरान जयशंकर ने रूस से S-400 खरीदने के संबंध में किसी भी अंतिम निर्णय के बारे में बात करने से इनकार कर दिया।

ह्यूस्टन: सिख पुलिस अफसर संदीप धालीवाल को श्रद्धांजलि, ड्यूटी पर हुई थी हत्या

जयशंकर ने कहा, ‘हमने हमेशा यह बात कही है कि भारत क्या सैन्य उपकरण खरीदता है, यह देश का संप्रभु अधिकार है। हम नहीं चाहते कि कोई देश हमें बताए कि हमें क्या और किससे खरीदना है। ऐसे ही हम नहीं चाहते कि कोई हमें बताए कि हमें ये भी बताए कि अमरीका से क्या खरीदना है और क्या नहीं।’

हथियार खरीदने का चुनाव भारत का संप्रभु अधिकार

पत्रकारों से बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, ‘यह चुनना हमारा अधिकार है और मेरा मानना है कि इस बात को समझना सभी के भलाई के लिए है।’ आपको बता दें कि रूस की यूक्रेन और सीरिया में सैन्य संलिप्तता और अमरीकी चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों के चलते अमरीका ने रूस से व्यापार प्रतिबंधित किया है। साल 2017 में अमरीका ने रूस से बड़े हथियार खरीदने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान रखा है। पत्रकारों के सामने विदेश मंत्री ने अमरीका के साथ भारत के अच्छे संबंधों की भी बात की। हालांकि, रूस के अलावा ईरान मुद्दे पर भी भारत के अमरीका से अलग नजरिए को विदेश मंत्री ने साफ किया।

Hindi News / World / Miscellenous World / ‘रूस से क्या खरीदना है, क्या नहीं यह चुनाव हमारा संप्रभु अधिकार’: अमरीका से भारत

ट्रेंडिंग वीडियो