WHO की चेतावनी, जब तक 70 फीसदी नहीं हो जाता वैक्सीनेशन, तब तक Corona पर काबू मुश्किल
50 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद दी
अब तक अमरीका ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिए 50 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद दी है। इस मदद में चिकित्सा उपकरण,ऑक्सीजन कंसनट्रेटर और जरूरी दवाइयां आदि शामिल हैं। जयशंकर के साथ बैठक में अमरीका ने इस सहयोग को आगे भी जारी रखने का वादा किया है। बैठक के बाद अमरीकी एनएसए जैक सुलीवन ने ट्वीट कर कहा कि हम वैश्विक महामारी का खात्मा मिलकर करेंगे।
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्न ने बताया कि बैठक में सुलीवन और जयशंकर ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बात की। दोनों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मिल रहीं चुनौतियों से निपटने के लिए अमरीका और भारत के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।
29 May History: एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नॉर्गे ने सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह कर रचा था इतिहास
वैश्विक महामारी का खात्मा हो सकेगा
अमरीकी एनएसए जैक सुलीवन का कहना है कि दोनों देशों के लोगों का एकदूसरे से संपर्क बना हुआ है। इस साझेदारी की मदद से वैश्विक महामारी का खात्मा हो सकेगा। अमरीका जलवायु संबंधी मामले का नेतृत्व करने और स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत का समर्थन करने के लिए भारत की मदद करेगा। वहीं विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि एनएसए जैक सुलीवन से मुलाकात काफी सकारात्मक रही है। इस दौरान हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान के मुद्दों के साथ कई एजेंडे पर खुली चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने को लेकर अमरीका की तरफ से दिखाई गई एकजुटता तारीफ के काबिल है। टीके को लेकर भारत-अमरीका की साझेदारी बड़ा बदलाव ला सकती है।