विश्‍व की अन्‍य खबरें

पुतिन ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- हम नहीं चाहते कि यहां आतंकवादी शरणार्थियों की आड़ पर पहुंचे

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से लोगों को निकालने की बात को किया खारिज।

Aug 24, 2021 / 12:26 am

Mohit Saxena

Vladimir Putin

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से लोगों को निकालने की बात को खारिज करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि आतंकवादी यहां शरणार्थी की आड़ में पहुंचें।

मीडिया से बातचीत में पुतिन ने रविवार को उस विचार की आलोचना की जिसमें पश्चिमी देशों द्वारा अफगानिस्तान से शरणार्थियों को पड़ोसी मध्य एशियाई देशों में भेजे जाने की बात कही गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि रूस, पूर्व सोवियत मध्य एशियाई देशों के निवासियों के लिए वीजा मुक्त यात्रा की अनुमति देता है, लेकिन इस तरह की गतिविधि का विरोध करता है।

ये भी पढ़ें: फ्रांस ने 31 अगस्त की समय सीमा को बढ़ाने का किया आग्रह, कहा- अफगान लोगों की निकासी के लिए कोशिश जारी

पुतिन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हम नहीं चाहते कि यहां आतंकवादी शरणार्थियों की आड़ पर पहुंचे।” बीते सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका और यूरोप में उनके वीजा की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अमरीका ने अपनी सरकार के लिए काम करने वाले अफगानों को अस्थायी रूप से रहने के लिए कई कई देशों के साथ गुप्त वार्ता की है।

वहीं, दूसरी तरफ, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद का दावा है कि बगलान प्रांत के पुल-ए-हिसाल, बन्नू, देह सालेह जिलों को दोबारा से कब्जे में कर लिया गया है। नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके से इन्हें खाली करा लिया था। तालिबान का दावा है कि उनके लड़ाकों ने नॉर्दर्न अलायंस के लोगों को वहां से वापस लौटा दिया है।

इसके साथ तालिबान ने सीधे अमरीका को धमकी दे दी है। तालिबान ने कहा है कि अगर जो बाइडन सरकार ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को 31 अगस्त तक वापस नहीं बुलाया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Hindi News / World / Miscellenous World / पुतिन ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- हम नहीं चाहते कि यहां आतंकवादी शरणार्थियों की आड़ पर पहुंचे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.