विश्‍व की अन्‍य खबरें

विमान हादसे के बाद रूसी एयरलाइन यमल ने सुखोई सुपरजेट ऑर्डर को किया रद्द

रूस में रविवार को सुखोई सुपरजेट- 100 के एक विमान में भीषण आग लगी थी।
इस हादसे में 41 यात्रियों की मौत हो गई थी।
विमान में पांच क्रू मेंबर समेत 78 यात्री सवार थे।

May 07, 2019 / 06:49 am

Anil Kumar

विमान हादसे के बाद रूसी एयरलाइन यमल ने सुखोई सुपरजेट ऑर्डर को किया रद्द

मॉस्को। एक रूसी विमान सुखोई सुपरजेट- 100 में रविवार को भीषण आग लगने के बाद से सोमवार को रूसी क्षेत्रीय वाहक यमल एयरलाइंस ने एक बड़ा बयान जारी किया है। यमल एयरलाइंस ( Yamal Airlines ) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 10 सुखोई सुपरजेट- 100 विमान को खरीदने का सौदा रद्द कर दिया है। समाचार एजेंसी TASS ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि विमान में भीषण आग लगने के बाद से यमल एयरलाइंस ने यह फैसला किया है। यमल एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने यह फैसला रूस के परिवहन मंत्रालय के बयान के कुछ घंटों बाद ही लिया था, जिसमें रूसी मंत्रालय की ओर से रविवार को विमान हादसे के लिए कोई कारण नहीं बताया गया था। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे। TASS की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तरफ यमल के जनरल डायरेक्टर ने कहा कि हमने प्रस्तावित 10 से अधिक सुखोई सुपरजेट को खरीदने का सौदा रद्द कर दिया है, क्योंकि इसका सर्विसिंग चार्ज बहुत ज्यादा महंगा है। मौजूदा समय में यमल 15 प्लेन को संचालित करता है, जो कि एयरलोफ्ट के बाद रूस का दूसरा सबसे बड़ा सुपरजेट का ऑपरेटर है।

रूसी विमान में भीषण आग लगने का सच आया सामने, यात्रियों ने बताई असली वजह

विमान में भीषण आग लगने से 41 लोगों की मौत

बता दें कि रविवार को सुखोई सुपरजेट- 100 ( Sukhoi Superjet ) के एक विमान में अचानक भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में एक चालक दल समेत 41 यात्रियों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे। विमान में पांच चालक दल समेत 78 यात्री सवार थे। विमान मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे से मरमांस्क जा रहा था। इसी दौैरान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद आग लग गई। घटना के बाद जिंदा बचे यात्रियों ने बताया कि विमान में आकाशीय बिजली गिरने के कारण आग लगी थी। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / विमान हादसे के बाद रूसी एयरलाइन यमल ने सुखोई सुपरजेट ऑर्डर को किया रद्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.