धरती पर लौटने के बाद रिचर्ड ने सिरिशा को कंधे पर उठा कर अंतरिक्ष यात्रा का जश्न अपने ही अंदाज में मनाया। बता दें कि अंतरिक्ष में पहले जाने की दौड़ में रिचर्ड ब्रैनसन, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस से 9 दिनों के अंतर से आगे निकल गए हैं। जेफ बेजोस भी 20 जुलाई को स्पेस के लिए उड़ान भरेंगे।
यह भी पढ़ेंः आज अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी भारतवंशी सिरिशा, जानिए मिशन की पूरी डिटेल्स सिरिशा ने हासिल की ये उपलब्धि
सिरिशा भारत में जन्मी दूसरी और स्पेस में जाने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं। सिरिशा से पहले ये उपलब्धि कल्पना चावला ( Kalpana Chawla ) ने हासिल की थी।
सिरिशा भारत में जन्मी दूसरी और स्पेस में जाने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं। सिरिशा से पहले ये उपलब्धि कल्पना चावला ( Kalpana Chawla ) ने हासिल की थी।
चावला ने 2003 में अमरीकी स्पेस एजेंसी NASA के कोलंबिया मिशन को अंजाम दिया। वहीं, सुनीता विलियम्स ने भी स्पेस की यात्रा की। ऐसी थी स्पेस यात्रा
रिचर्ड और उनकी टीम के 5 सदस्यों की स्पेस यात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सभी लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान रिचर्ड ने बताया कि उन्होंने बचपन में अंतरिक्ष और सितारों पर जाने का सपना देखा था, जो अब बड़े होने पर पूरा हो गया है। वीडियो में भारतीय मूल की सिरिशा को भी साथियों के साथ एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है।
रिचर्ड और उनकी टीम के 5 सदस्यों की स्पेस यात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सभी लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान रिचर्ड ने बताया कि उन्होंने बचपन में अंतरिक्ष और सितारों पर जाने का सपना देखा था, जो अब बड़े होने पर पूरा हो गया है। वीडियो में भारतीय मूल की सिरिशा को भी साथियों के साथ एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है।
धरती पर लौटने के बाद रिचर्ड ने सिरिशा को कंधे पर उठा कर अंतरिक्ष यात्रा का जश्न अपने ही अंदाज में मनाया। स्पेस से लौटकर ये बोले रिचर्ड
रिचर्ड ने स्पेस से लौटने के बाद कहा, ‘ये कोई रेस नहीं थी। हम इस बात से बेहद खुश हैं कि सब कुछ बहुत ही अच्छे ढंग से हुआ।’ रिचर्ड ने लिखा- उन्होंने इसके साथ ही लिखा, ‘अंतरिक्ष युग के एक नए दौर में आपका स्वागत है।’
रिचर्ड ने स्पेस से लौटने के बाद कहा, ‘ये कोई रेस नहीं थी। हम इस बात से बेहद खुश हैं कि सब कुछ बहुत ही अच्छे ढंग से हुआ।’ रिचर्ड ने लिखा- उन्होंने इसके साथ ही लिखा, ‘अंतरिक्ष युग के एक नए दौर में आपका स्वागत है।’
यह भी पढ़ेँः 20 जुलाई को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे अरबपति जेफ बेजोस यात्रा से पहले सिरिशा ये कहा
स्पेस यात्रा से पहले एयरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिश बांदला ने ट्वीट किया- उन्होंने लिखा- ‘एक अभूतपूर्व तरीके से यूनिटी 22 (Unity 22) के अद्भुत दल का सदस्य होने और एक ऐसी कंपनी का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिसका मिशन सभी के लिए स्पेस को सुलभ बनाना है।’
स्पेस यात्रा से पहले एयरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिश बांदला ने ट्वीट किया- उन्होंने लिखा- ‘एक अभूतपूर्व तरीके से यूनिटी 22 (Unity 22) के अद्भुत दल का सदस्य होने और एक ऐसी कंपनी का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिसका मिशन सभी के लिए स्पेस को सुलभ बनाना है।’
बता दें कि सिरिशा बंडला का जन्म आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुआ। उनका पालन पोषण टेक्सास के ह्यूस्टम में हुआ है। सबसे पहले स्पेस जाने के सवाल पर रिचर्ड ने कहा कि, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि ये कोई रेस नहीं है। मैं जेफ बेजोस और उनकी टीम जो 20 जुलाई को अंतरिक्ष में जाने वाली है, उनको शुभकामनाएं देता हूं।’