शंघाई के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस ( corona virus ) अब हवा से भी फैल रहा है। दावा किया गया है कि हवा में मौजूद सूक्ष्म बूदों में मिलकर कोरोना वायरस संचरण करने लगा है।
जिसके चले अब वह हवा में तैरते हुए लोगों को संक्रमित कर रहा है। मेडिकल भाषा में इसको एयरोसोल ट्रांसमिशन कहा जाता है।
महाराष्ट्र: NCP चीफ शरद पवार की हत्या की साजिश! पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
शंघाई सिविल अफेयर्स ब्यूरो के डेप्युटी हेड के अनुसार एयरोसोल ट्रांसमिशन से आशय एक ऐसी प्रक्रिया से है जो वायरस हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों से मिलकर एयरोसोल बना हो।
वहीं, चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो ऐसी हवा में सांस लेने की वजह से लोगों को संक्रमण हो रहा है। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वो संक्रमित होने से बचने को लेकर अवेयर रहें।
विशेषज्ञों का तो यहां तक मानना है कि डायरेक्ट ट्रांसमिशन के चलते संक्रमित व्यक्ति की छींक व खांसने से पास के व्यक्ति में सांस लेते ही वायरस असर दिखाना शुरू कर देगा।
केरल: RSS के वरिष्ठ प्रचारक पी परमेश्वरन का निधन, दौड़ी शोक की लहर
जम्मू—कश्मीर: पाकिस्तान सेना ने पुंछ में की गोलीबारी, एक जवान शहीद
इसके साथ ही कोरोना से जूझ रही चीनी सरकार ने लोगों से एक जगह इकट्ठा होने से बचें और अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें।
आपको बता दें कि चीन के वुहान में करॉना वायरस अब तक 811 लोगों की जिंदगी लील चुका है ।