ये खास किस्म के सांप मुख्यतः भारत, पाकिस्तान और ईरान में ही पाए जाते हैं।
•Feb 12, 2018 / 12:55 pm•
Sunil Chaurasia
नई दिल्ली। ये दुनिया ही अजीबो-गरीब है तो सोचिए यहां रहने वाले जीव-जन्तु कितने अजीब होंगे। इसी सिलसिले में आज हम आपके लिए एक खास तरीके के सांप के बारे में ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।
बता दें कि इस सांप का नाम रेड सैंड बोआ है, इसे एरीक्स जोहानि नाम से भी जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सांप की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है।
ये खास किस्म के सांप मुख्यतः भारत, पाकिस्तान और ईरान में ही पाए जाते हैं। इसकी भारी-भरकम कीमत के पीछे इन सांपों की पूंछ है। बता दें कि रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांपों की पूंछ में एक ऐसा द्रव्य पाया जाता है, जो विभिन्न प्रकार के रोगों की दवा बनाने के काम आता है।
बताते चलें कि इन सांपों की पूंछ में पाए जाने वाले अनमोल द्रव्य से असाध्य रोगों की दवाइयां बनाई जाती हैं। यही वजह है कि इन सांपों की कीमत बाज़ारों में 5 करोड़ रुपये होती है। लेकिन ये सांप काफी कम मात्रा में पाए जाते हैं। इन सांपों की खाल बाकि के सामान्य सांपों से मोटी होती है।
Hindi News / Photo Gallery / world / Miscellenous World / भारत के इन सांपों की कीमत 5 करोड़ रु. है, वजह जान ली तो पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी