क्या होती है ट्रांजिशन प्रक्रिया?
अमेरिका में प्रेसिडेंशियल ट्रांज़िशन प्रोसेस का काफी महत्व है, अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति सत्ता से हटने से पहले अपनी तमाम शक्तियां एवं सभी विभागों के नीतिगत दस्तावेज नवागत राष्ट्रपति को हस्तांतरित करते हैं। है। यह पूरी प्रक्रिया चुनाव के नतीजे आने से शपथ ग्रहण के बीच सम्पन्न होती है। वैसे सत्ता हस्तांतरण की शुरुआत चुनाव से पहले भी की जा सकती है।
ट्रांजिशन पीरियड में हुआ बदलाव
अमेरिकी कानून के मुताबिक निवर्तमान राष्ट्रपति को ‘लेम डक’ प्रेसिडेंट कहा जाता है। ऐसे राष्ट्रपति के बारे में कहा जाता है कि वे पद पर तो रहते हैं, लेकिन उसके पास सत्ता पर बने रहने की ताकत नहीं होती। दरअसल सन 1933 में अमेरिकी संविधान में 20वां संशोधन हुआ जिसमें ट्रांजिशन की अवधि को घटा दी गई। जबकि इससे पहले यह पीरियड 4 मार्च तक होता था। जो अब 20 जनवरी तय की गई है।